Globe’s most trusted news site

,

कलेक्टर  ने भागवत कथा के बाद  किया नर्मदा पूजन अर्चन और संत दर्शन ।

कलेक्टर  ने भागवत कथा के बाद  किया नर्मदा पूजन अर्चन और संत दर्शन ।

नर्मदा तट रामघाट पर हुई भव्य महाआरती , कल चढ़ाई जायेगी विशाल चुनरी ।कलेक्टर  ने भागवत कथा के बाद  किया नर्मदा पूजन अर्चन और संत दर्शन ।


                 अमरकंटक श्रवण उपाध्याय , मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में बृंदावन से पधारे भगवताचार्य श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री के द्वारा  पवित्र नगरी अमरकंटक भक्तिरस में डूबी  अमरकंटक में स्थित मृत्युंजय आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में कोरबा, कठघोरा क्षेत्र के भक्तों द्वारा पित्रमोक्षार्थ 4 सितंबर से 10 सितंबर 2024 तक चलने वाली भागवत कथा का श्रवण करने रविवार को पधारे जिला कलेक्टर  हर्षल पंचोली द्वारा सपरिवार  श्रोताओं के बीच बैठ कथा श्रवण किया गया  उन्होंने नर्मदा उद्गम मंदिर में पूजन अर्चन पश्चात मृत्युंजय आश्रम पहुंच स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज तथा श्री महंत रामभूषण दास जी से सौजन्य भेंट  की ।


मृत्युंजय आश्रम में चल रही भागवत कथा में पधारे सभी गोयल परिवार , श्रद्धालुओ , भक्तों  तथा संतो – महंतो , नर्मदा मंदिर पुजारियों की गरिमामई उपस्थिति में नर्मदा तट रामघाट में रविवार को संध्या कालीन स्वामी हरिहरानंद महाराज के पावन सानिध्य में कथा वाचक अनुराग कृष्णशास्त्री जी सपत्नीक , श्रीमहंत रामभूषण दास जी शांति कुटी , योगेश दुबे सपत्नीक , गोयल परिवार कोरबा,कटघोरा (छत्तीसगढ़) की उपस्थिति में रविवार को मां रेवा जी की भव्य महाआरती की गई जिसमे सभी भावविभोर हो उठे । कल मंगलवार सुबह 10 आस पास मां नर्मदा जी को रामघाट तट पर गोयल परिवार की ओर से विशाल चुनरी मां नर्मदा जी को उढ़ाई जायेगी ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com