सिक्किम के पाक्योंग जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सेना के चार जवानों की मौत हो गई । सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। ये हादसा गुरुवार को हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिल्क रूट पर सिक्किम के जुलुक जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। भारतीय सेना के अधिकारियों ने चार जवानों की मौत की पुष्टि की है। सभी मृतक पश्चिम बंगाल के बिनागुरी की एक यूनिट के थे।
ड्राईवर समेत चार की मौत
मृतकों में मध्य प्रदेश के रहने वाले वाहन चालक प्रदीप पटेल, मणिपुर के पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की घोषणा…
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा हमारे लिए दुखद घटना भी है लेकिन देश और सेना पर हमेशा गर्व रहेगा…
हमारे जवान शांति काल हो या युद्ध काल बड़ी मुस्तैदी से ड्यूटी करते है और देश की हिफ़ाज़त में बड़ी भूमिका निभाते है…
सिक्किम के पाक्योंग में सेना के वाहन दुर्घटना में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदुआ निवासी वीर सपूत श्री प्रदीप पटेल शहीद हुए..
शहीद जवान प्रदीप पटेल को नमन…
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने शहीद जवान के माता पिता को 1 करोड़ की धन राशि देने का निर्णय लिया है।
प्रदेश सरकार शहीद के माता पिता के साथ खड़ी है…मेरी ओर से शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि
Leave a Reply