Globe’s most trusted news site

,

अनूपपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर सायकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश | 06 आरोपी गिरफ्तार पांच लाख रूपये कीमती 08 चोरी की मोटर सायकिल जप्त

अनूपपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर सायकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश | 06 आरोपी गिरफ्तार पांच लाख रूपये कीमती 08 चोरी की मोटर सायकिल जप्त



अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को मोटर सायकिल चोरी में सक्रिय अपराधियों की पतासाजी एवं रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी.अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा मोटर सायकिल चोर गिराह का पर्दाफाश कर 05 लाख रूपये कीमती 08 चोरी की मोटर सायकिल जप्त की जाकर 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।


             कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर सायकिल चोरी होने वाले चिन्हित स्थानो जैसे स्टेशन उस पार ओवरब्रिज के पास एवं स्टेशन रोड बाजार पर चौकसी हेतु सादे कपड़े में पुलिस बल लगाया गया, साथ ही आस पास लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरो एवं सायबर सेल की मदद से जानकारी एकत्र किया जाकर मोटर सायकिल चोर गिरोह के सरगना राकेश कुमार पनिका पिता तुलसी पनिका उम्र 43 साल निवासी भोगड़ाटोला, देवरी धनगवां थाना बुढार जिला शहडोल को रेल्वे स्टेशन अनूपपुर के पास संदिग्ध हालत में मोटर सायकिल चोरी के फिराक में घूमते पकड़ा जाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा विगत एक वर्ष की अवधि में 08 मोटर सायकिल अनूपपुर से चोरी की जाकर जिला शहडोल के विभिन्न लोगो को सस्ते दामो में बेंच देना बताया गया। जो पुलिस द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्रमांक 342/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. दिनांक 08.07.2024 को रेल्वे लाईन उस पार ओवरब्रिज के पास से आकाश कुमार कोल पिता श्यामलाल कोल उम्र 24 साल निवासी ग्राम छुलहा की चोरी गई मोटर सायकिल होण्डा सिटी 100 एम.पी. 18 एम. क्यू 4529 को बसन्तू उर्फ सतेन्द्र दाहिया पिता जगदीश दाहिया उम्र 37 वर्ष निवासी धनपुरी थाना धनपुरी जिला शहडोल से जप्त की गई।

थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्रमांक 402/24 धारा 379 भादवि. मे दिनांक 14.06.2024 को अनूपपुर रेल्वे स्टेशन ओवरब्रिज के पास से श्रीमती प्रभा लकड़ा पति स्व. अबनेजर तिग्गा उम्र 39 साल निवासी ग्राम ताराडांड़ की होण्डा साईन मोटर सायकिल एम.पी. 65 एम.सी. 9547 को लाला वर्मन पिता रामप्रसाद वर्मन उम्र 40 साल निवासी बुढार जिला शहडोल से जप्त किया गया। पुलिस चौकी जीआरपी अनूपपुर के अपराध क्रमांक 038/24 धारा 379 भादवि. में दिनांक 24.06.24 को रेल्वे स्टेशन जैतहरी के पास रेल्वे पैनल रूम के सामने पुल के नीचे से राजकुमार केवट पिता मोहन केवट उम्र 19 साल पाईन्टसमेन जैतहरी रेल्वे स्टेशन की एच एफ डीलक्स मोटर सायकिल एम.पी.65एम सी 7742 शिवकुमार साहू पिता बिसाहू साहू उम्र 55 साल निवासी अमलाई थाना अमलाई जिला शहडोल से जप्त किया गया। थाना जैतहरी अनूपपुर के अपराध क्रमांक 315/24 धारा 303(2) बी.एन. एस. में दिनांक 22.07.24 को मिनी स्टेडियम ग्राउण्ड के मंच के सामने जैतहरी से दिनेश सिहं राठौर पिता हेमसाय राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी क्योंटार जैतहरी की मोटर सायकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर एम.पी. 65 एम सी 6683 को काशीराम सिहं पिता गोरेलाल सिहं उम्र 34 साल निवासी हरद थाना भालूमाड़ा से जप्त किया गया इसके साथ ही आरोपी सरगना राकेश कुमार पनिका द्वारा चोरी की गई मोटर सायकल हीरो पेशन लाल रंग की जिसका इंजन नम्बर एवं चेचिस नम्बर मिटा दिया गया है को राकेश चौधरी पिता श्यामलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी बुढार जिला शहोडल से जप्त किया गया । मुख्य आरोपी राकेश कुमार पनिका से तीन अन्य मोटर सायकिल एच.एफ. डीलक्स एम.पी. 65 एम सी 7742, हीरो स्पलेण्डर एम.पी. 65 एम सी 6683 व हीरो कंपनी की बिना नम्बर काले रंग की मोटर सायकिल को धारा 35 (1) ड बी.एन.एस.एस./303(2),327 (2) बी.एन.एस.एस. में जप्त किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर मोटर सायकिल चोरी की अन्य वारदातो में पूछताछ की जा रही है।


मास्टर चाबी से करता था मोटर सायकिल चोरी


मुख्य आरोपी राकेश पनिका ने बताया कि रेल्वे स्टेशन के आस पास खड़ी मोटर सायकिलो को मास्टर चाबी से खोलकर चोरी कर ले जाता था जिसके लिए वह रेल्वे स्टेशन के आस पास घूमता रहता था और जब भी कोई व्यक्ति रेल्वे स्टेशन के ऊस पार अपनी मोटर सायकिल को खड़ी कर रेल्वे स्टेशन चला जाता था तब मौका देखकर मोटर सायकिल को चोरी कर ले जाता था
मोटर सायकिल मैकेनिक करता था वारदात में सहयोग | पुलिस द्वारा चोर गिरोह से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी राकेश पनिका द्वारा मोटर सायकिल चोरी किये जाने के बाद पकड़ा न जाये इसलिए मोटर सायकिल मैकेनिक लाला वर्मन निवासी बुढार के गैराज में सुधरने के नाम पर खड़ा कर देता था और बाद में मौका पाकर पांच हजार रूपये के सस्ते दामो में मोटर सायकिल को बेंच दिया करता था।

शहडोल जिले का आदतन अपराधी है मुख्य आरोपी सरगना


पुलिस द्वारा पूछताछ पर खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी सरगना राकेश पनिका जिला शहडोल के थाना सोहागपुर के अपहरण एवं बलात्कार तथा धोखाधड़ी के मामलो में आदतन अपराधी है जिसके द्वारा लगातार मोटर सायकिल की वारदातो को अंजाम दिया गया है।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा मोटर सायकिल चोर गिरोह का खुलासा कर चोरी की 08 मोटर सायकिल कुल कीमती पांच लाख रूपये जप्त कर 06 आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा साथ ही पंकज मिश्रा को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Latest Posts

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish