Globe’s most trusted news site

सिंगरौली में अवैध रेत परिवहन कर रहे भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष ने चढ़ाया ट्रैक्टर, युवक की मौत

सिंगरौली में अवैध रेत परिवहन कर रहे भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष ने चढ़ाया ट्रैक्टर, युवक की मौत

सिंगरौली। खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना करने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने एक ग्रामीण पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी जान ले ली। घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। यह घटना सिंगरौली जिले के सरई थानांतर्गत बरका चौकी के ग्राम गन्नई की है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव देखा जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक और चाालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इधर इस मामले को कांग्रेस तूल देने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस मामले में अपने एक्स हैंडल पर सवाल पूछकर सरकार को घेरा है।

रेत माफिया गांव के किसानों के खेतों से अपने वाहन लेकर गुजरते हैं


ग्राम गन्नई में पटीर नदी से रेत का अवैध खनन और परिवहन होता है। रेत माफिया गांव के किसानों के खेतों से अपने वाहन लेकर गुजरते हैं। इसी को लेकर गांव के इंद्रपाल अगरिया ने रेत का परिवाहन करने वालों को अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर निकलने से मना किया। इसी बात को लेकर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात इंद्रपाल का एक ट्रैक्टर चालक से विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ा कि ट्रैक्टर चालक ने इंद्रपाल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी जान ले ली। इसके बाद आरोपित ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोपहर बाद तक इस मामले में किसी आरोपित को गिरफ्तारी किए जाने की सूचना नहीं है।

पालिटिकल कनेक्शन आया सामने

इस मामले पता चला है कि आरोपित ट्रैक्टर मालिक लाले वैश्य भाजपा का कार्यकर्ता और युवा मोर्चा का पूर्व उपाध्यक्ष भी है। जिले के कुछ भाजपा नेताओं का उसे संरक्षण भी बताया जा रहा है। संभवत: यही वजह है कि पुलिस के अफसर इस मामले में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

कांग्रेस के हाथ आया मुद्दा

इस घटना को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। कांग्र्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि- ” डा.मोहन यादव जी, लूट की यह छूट अपराध और अपराधी को संरक्षण दे रही है। गृहमंत्री के रूप में आप चुप हैं। पुलिस-प्रशासन भी माफिया की मदद कर रहा है।” इस प्रकार से पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कमलेश्वर लटैल ने भी लिखा है कि- ” म.प्र. में माफिया बेखौफ है, सिंगरौली जिले में नदी को छलनी किया जा रहा है। पुलिस और खनन विभाग मौन है। गन्नई गांव की घटना शासन-प्रशासन आरोपितों को बचाने में लगा है।

पटीर नदी से अवैध रेत का परिवहन अक्सर किया करते थे

परिजनों ने बताया कि वह गरीब किसान है उनके खेत से होते हुए दबंगों ने पटीर नदी से अवैध रेत का परिवहन अक्सर किया करते थे। फसलों का नुकसान होने के वजह से अगरिया परिवार दबंग को रेत परिवहन के लिए मना करते थे। विगत रात्रि युक्त मुद्दे पर विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने इंद्रपाल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है आरोपित की गिरफ्तारी


कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मुख्यमंत्री से न्याय के लिए गुहार लगाई है। आरोपित भाजपा के युवा मोर्चा का पूर्व उपाध्यक्ष है, अभी तक आरोपित गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना सरई थाना के अंतर्गत गन्नई गांव के बरका चौकी का है।

इनका कहना हैं
गन्नई में ट्रैक्टर से दबने की वजह से एक युवक की मौत हो गई है। मामले की तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। इस मामले में ट्रैक्टर मालिक लाले वैश्य और ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपितों की तलाश की जा रही है।
निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक-सिंगरौ

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Latest Posts