Globe’s most trusted news site

,

40 साल की सेवा और एक यादगार शाम—जी.के. मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों ने किया  सम्मान

40 साल की सेवा और एक यादगार शाम—जी.के. मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों ने किया  सम्मान

चार दशक की उत्कृष्ट शासकीय सेवा पूर्ण कर सहायक यंत्री श्री जी.के. मिश्रा सेवानिवृत्त — जिला पंचायत सभागार में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित

अनूपपुर।
जनपद पंचायत कोतमा के सहायक यंत्री श्री जी.के. मिश्रा के शासकीय अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर आज जिला पंचायत सभागार में सम्मान सह विदाई समारोह का गरिमामयी आयोजन किया गया। समारोह में जिला एवं जनपद स्तर के इंजीनियरिंग तथा पंचायत विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान अधिकारियों ने श्री मिश्रा की चार दशक से अधिक समय की उत्कृष्ट, अनुशासित और तकनीकी दक्षता से परिपूर्ण सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.के. सोनी, सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री ए.पी. सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर श्री अमरसाय राम, सेवानिवृत्त सहायक यंत्री श्री डी.एस. भदौरिया, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री रविन्द्र पटेल, परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री अंकुश मिश्रा, सहायक यंत्री श्री इंद्रजीत तिवारी, एसडीओ श्री प्रवेश गौतम, श्री रमेश पांडेय, सहायक मंत्री श्री शुभम श्रीवास्तव, उपयंत्री श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री रविशंकर डोंगरवार सहित अन्य अधिकारियों ने श्री मिश्रा के कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

सेवानिवृत्त सहायक यंत्री श्री जी.के. मिश्रा ने अपने संबोधन में सेवाकाल के अनुभव साझा करते हुए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभागीय टीमवर्क और सहयोग ही उनकी सेवा यात्रा की सबसे बड़ी शक्ति रही है।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्री मिश्रा का पुष्पहार, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!