
अनूपपुर। आध्यात्मिकता और सनातन परंपरा के संगम से सराबोर पवित्र तीर्थ अमरकंटक आज एक विशेष आध्यात्मिक क्षण का साक्षी बनेगा, जब शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती नागपुर से अपने दो दिवसीय प्रवास पर यहां पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर अमरकंटक और अनूपपुर दोनों ही स्थानों पर श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, शंकराचार्य मंगलवार की शाम 6:00 बजे अमरकंटक पहुंच रहे हैं। वे यहां नर्मदे हर सेवा न्यास में रात्रि विश्राम करेंगे। पवित्र नर्मदा तट पर साधु-संतों और भक्तों द्वारा उनके स्वागत की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।
बुधवार की सुबह शंकराचार्य मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर दर्शन-पूजन करेंगे, जिसके बाद वे 11:00 बजे अमरकंटक से राजेंद्रग्राम होते हुए अनूपपुर जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा एवं पारंपरिक वंदन की तैयारियाँ की गई हैं।

अनूपपुर में उनका मुख्य कार्यक्रम धनश्री पैलेस, सिद्ध बाबा रोड, शंकर मंदिर चौराहा के पास आयोजित किया गया है। दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन में वे ‘सर्वोच्च सत्ता’ के भव्य आगाज में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान वे आध्यात्मिक चेतना, जीवन मूल्यों और सनातन परंपरा पर अपना उद्बोधन देंगे।
कार्यक्रम के बाद शंकराचार्य शाम 6:00 बजे के पश्चात अनूपपुर से डिंडोरी मंडल—सिवनी होते हुए पुनः नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अमरकंटक से अनूपपुर तक शंकराचार्य के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, उत्साह और आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण है। स्थानीय प्रशासन, आयोजक समिति और सेवा न्यास ने सुरक्षा, स्वागत और कार्यक्रम प्रबंधन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं।



Leave a Reply