
“पत्रकार समाज की आँख, सच्चाई का आईना सकारात्मक पत्रकारिता से होता है विकास का मार्ग प्रशस्त”
कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं मंत्री दिलीप जायसवाल
अनूपपुर / जमुना, कॉलरी
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद, जिला अनूपपुर द्वारा SECL जमुना कॉलरी स्थित बंकिम बिहार क्लब के सुसज्जित सभागार में एक दिवसीय भव्य पत्रकार सम्मान एवं संवाद सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं मध्यप्रदेश शासन के लघु एवं कुटीर उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री श्री दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।









सम्मेलन तीन सत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें संवाद, सम्मान और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट समन्वय देखने को मिला।
प्रथम सत्र आत्ममंथन और संगठनात्मक समीक्षा
प्रथम सत्र का संचालन एवं प्रगति प्रतिवेदन संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने की।
इस सत्र में परिषद की पूर्व बैठक की प्रगति रिपोर्ट साझा की गई तथा उपस्थित पत्रकारों ने क्षेत्रीय समस्याओं, पत्रकारिता की चुनौतियों एवं संगठनात्मक विकास पर अपने विचार रखे।
सत्र में फील्ड रिपोर्टिंग की कठिनाइयाँ, ग्रामीण क्षेत्र में सूचना की पहुँच, एवं पत्रकार सुरक्षा जैसे विषयों पर रचनात्मक विमर्श हुआ।
द्वितीय सत्र कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली का प्रेरक संबोधन
दूसरे सत्र में अनूपपुर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा “पत्रकारिता लोकतंत्र की आत्मा है। जब समाचार सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किए जाते हैं, तब समाज में विश्वास और विकास दोनों का मार्ग प्रशस्त होता है।”
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता का सदैव स्वागत करता है, क्योंकि यही शासन और जनता के बीच सशक्त सेतु का कार्य करती है।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की निष्ठा और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि “आप सभी समाज के सच्चे प्रहरी हैं।
तृतीय सत्र मंत्री श्री दिलीप जायसवाल का संबोधन और पुलिस सम्मान
तृतीय सत्र में मध्यप्रदेश शासन के लघु एवं कुटीर उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री श्री दिलीप जायसवाल का आगमन हुआ।
उनके साथ कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन और डूमरकछार नगर परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया भी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री जायसवाल ने कहा “पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व है। जब कलम निष्पक्षता और ईमानदारी से चलती है, तब वह परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति बन जाती है।”
उन्होंने आगे कहा कि सरकार सदैव रचनात्मक आलोचना का स्वागत करती है, क्योंकि पत्रकार, पुलिस और प्रशासन की एकजुटता से ही समाज में विकास और शांति का वातावरण बनता है।
इस अवसर पर मंत्री श्री जायसवाल द्वारा अनूपपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत 9 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से —
प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, कुंवर सिंह, लाल सिंह, धनराज धुर्वे, विनय गर्ग, रवि सोनकर, राजेश कंवर, सपन सिंह एवं विजय प्रताप सिंह शामिल रहे।
नए पत्रकारों का परिषद से जुड़ाव — संगठन को नई ऊर्जा
सम्मेलन के दौरान कई नए पत्रकारों ने राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद की सदस्यता ग्रहण की।
संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह परिषद पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व की धारा को सशक्त कर रही है।
बंकिम बिहार क्लब का सभागार पूरे दिन संवाद, संवेदना और एकजुटता का केंद्र बना रहा।
दीवारों पर सजे परिषद के बैनर, मंच पर पुष्पगुच्छ की सुगंध और सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को पत्रकारिता का उत्सव बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला, प्रवक्ता भगवानदास मिश्रा, संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों और पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।
परिषद पदाधिकारियों ने कहा “पत्रकारिता केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाली नैतिक शक्ति है। जब पत्रकार अपने उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहते हैं, तो विकास और न्याय की राह स्वतः प्रशस्त होती है।”
यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पत्रकारिता, प्रशासन और समाज के त्रिकोणीय संवाद का सजीव उदाहरण बन गया।
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर ब्लाक अध्यक्ष दिगम्बर शर्मा द्वारा आयोजित यह ऐतिहासिक पहल अनूपपुर जिले में रचनात्मक, जिम्मेदार और सकारात्मक पत्रकारिता की नई दिशा के रूप में याद रखी जाएगी।




Leave a Reply