
अनूपपुर | 26 अक्टूबर 2025
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को अनूपपुर जिले के परासी ग्राम पहुँचकर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह के पुत्र स्व. अमृतलाल सिंह के असामयिक निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक-संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने शोकग्रस्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की कामना की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार और प्रशासनिक तंत्र परिवार के साथ खड़ा है।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्यों और ग्रामीणों ने उपस्थित होकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
शोकाकुल वातावरण में हुए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान स्व. अमृतलाल सिंह को भावपूर्ण विदाई दी गई।



Leave a Reply