
अनूपपुर “उत्तम” खिलाड़ी की डबल बाज़ी — पुलिस भी हुई हैरान
कहते हैं, जुआ किस्मत वालों का खेल होता है — लेकिन कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की शाम और रात को जो खेल दिखाया, उसमें किस्मत नहीं बल्कि “कौशल” काम आया!
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम और एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के सटीक मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस की दो टुकड़ियाँ दो अलग-अलग फड़ों पर टूट पड़ी।
पहली रेड पुरानी बस्ती हनुमान मंदिर के पीछे पड़ी — जहां संजय कोल, तीरथ दहायत, हरीश बैगा, दुक्कू कोल, उत्तम कहार, और संतोष रौतेल साहब ताश की गड्डी के साथ किस्मत का पत्ता पलटने की कोशिश में लगे थे। पुलिस पहुँची तो उनके पत्ते पलट गए, और कुल ₹970 की “विशाल राशि” के साथ सब गिरफ्तार! कुल जब्ती 5600 रूपये और तास की दो गड्डियां
अब कहानी का ट्विस्ट—
रात होते-होते पुलिस फिर दमना रोड की ओर रवाना हुई। मुखबिर की सूचना थी कि वहां भी “फड़” जमा है। और वाह! वहां भी ताश के वही 52 पत्ते और वही पुरानी बस्ती के खिलाड़ी!

यहाँ पुलिस ने मोहन पाल, अजमल खान उर्फ अज्जू, दीपक कुशवाहा, दीपक कचेर, और… हाँ, आपने सही पढ़ा — फिर वही उत्तम कहार पिता शेखलाल कहार उम्र 35 वर्ष — को रंगे हाथों पकड़ा।
अब सवाल यह है कि क्या उत्तम भाई साहब “एक साथ दो जगह खेलने” के आरोप में पकड़ाए या दूसरा कोई उत्तम कहार है क्योंकि पुलिस प्रेस नोट में उम्र और पिता नाम सहित दो उत्तम कहार हैं।
उधर पुरानी बस्ती में लोग कह रहे हैं —
“अब तो जुआ खेलने से अच्छा पुलिस की रेड देखने चले जाओ, रोमांच ज्यादा है!”
फिलहाल, पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



Leave a Reply