Globe’s most trusted news site

, ,

चौकी फुनगा पुलिस थाना-भालूमाड़ा ने जुआडियों के 3 फड़ के विरुद्ध की गई कार्यवाही

चौकी फुनगा पुलिस थाना-भालूमाड़ा ने जुआडियों के 3 फड़ के विरुद्ध की गई कार्यवाही



         

                                                       

भालूमाड़ा   थाना –        जिला अनूपपुर (म.प्र.)   पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगन्नाथ सिंह मरकाम तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना भालूमाड़ा के फुनगा चौकी अन्तर्गत ग्राम कोलमी में थाना प्रभारी निरी. संजय खलखो के नेतृत्व चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते अपने स्टाफ के साथ जुआ फड लगाकर जुआ खेलते तीन अलग अलग स्थानों में रेड कार्यवाही कर कुल नगदी रकम 4910 रुपये जप्त किया गया है तथा आरोपीगणों के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 456/2025, 456/2025 एवं 459/2025 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
जप्त शुदा मशरूका  – कुल नगदी 4910 रुपये एवं 52 तास के तीन गड्डी

नाम आरोपीगण- A -1. श्यामनारायण केवट पिता परेवा केवट उम्र 52 वर्ष, 2. बिहारी केवट पिता रामा केवट उम्र 56 वर्ष, 3. शिव कुमार केवट पिता रामचंद्र केवट उम्र 26 वर्ष निवासी छुलकारी चौकी फुनगा, 4. अजय गौतम पिता स्व. राममिलन गौतम उम्र 48 वर्ष निवासी कोलमी चौकी फुनगा
B – 1. रामेश्वर महरा पिता स्व. साधराम महरा उम्र 64 वर्ष निवासी कोलमी चौकी फुनगा, 2. चेतराम नापित पिता स्व. पूरन लाल नापित उम्र 50 वर्ष निवासी कोलमी, 3. सेवकराम केवट पिता नानसाय केवट उम्र 58 वर्ष निवासी कोलमी, 4. संतराम केवट पिता नानसाय केवट उम्र 55 वर्ष निवासी कोलमी चौकी फुनगा, 5. कृष्णलाल पाव पिता स्व. छोटेलाल पाव उम्र 27 वर्ष निवासी कोलमी चौकी फुनगा ।
C – 1. बैजनाथ पाव पिता मेरेलाल पाव उम्र 30 वर्ष निवासी कोलमी, 2. मुन्ना पाव पिता बाबूलाल पाव उम्र 58 वर्ष निवासी कोलमी, 3. रामखेलावन केवट पिता दशरथ केवट उम्र 32 वर्ष निवासी कोलमी, 4. छोटेलाल पाव पिता बाबूलाल पाव उम्र 48 वर्ष निवासी कोलमी चौकी फुनगा ।
अहम भूमिका – उप निरी.  सोने सिंह परस्ते स.उ.नि. कोमल अरजरिया प्र.आर. 161 सूर्यभान सिंह प्र.आर. 66 रामेश्वर सिंह मार्को आर. 348 वीरपाल सिंह, आर. 359 अमन दुबे की रही

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!