Globe’s most trusted news site

,

निजी कम्पनियों के दबाव मे खदानों में जा रहीं हैं मज़दूरों की जान-हरिद्वार सिंह

निजी कम्पनियों के दबाव मे खदानों में जा रहीं हैं मज़दूरों की जान-हरिद्वार सिंह


एस ई सी एल  के सोहागपुर क्षेत्र के अमलाई ओ सी एम में विगत दिनों ओ बी डम्प करते समय एक डोजर एवं एक टीपर ड्राइवर सहित 60 फ़ीट पानी के अंदर मलबे में समा गया है एन डी आर एफ  की टीम के लगातार कोशिश करने के बाद भी मशीन और ड्राइवर का पता नहीं लगा सकी है कि इसके पहले 2014 में सोहागपुर क्षेत्र के धनपुरी ओ सी पी मे इसी प्रकार की घटना हुई थी एक 60 टन की एक बड़ी क्रेन ,एक डोजर एवं एक डम्पर गहरे पानी में ओ बी डम्प करते समय समा गये एक आपरेटर भी मशीन के साथ जल समाधि ले लिया बहुत प्रयास के बाद भी न मशीनों का कोई पता चला और न ही आपरेटर का अंततः आपरेटर को  मृत मानकर कार्यवाही की गई उसी प्रकार इस घटना में भी आपरेटर को मृत मानकर परिजनों को मुआवजा एवं शेष ग्रिवांसेज का कलेक्टर शहडोल,विधायक एवं महाप्रबंधक

एवं अन्य अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भुगतान आज कर दिया गया है इस दुखद  हादसा का जायज़ा लाने एवं जाँच करने हेतु एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोल इंडिया मानकीकरण समिति के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह अमलाई ओ सी पी घटना स्थल पर पहुँचे उनके साथ अमलाई ओ सी पी के उप क्षेत्रीय प्रबंधक,बंगवार के उप क्षेत्रीय प्रबंधक एवं दर्जनों अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे वहाँ सोहागपुर क्षेत्र के सुरक्षा समीति के सदस्य मुकेश राय भी मौक़े पर जाँच में सहयोग करने के लिए पहुँचे थे घटना के सम्बन्ध में शहडोल कलेक्टर डा॰ केदार सिंह से कामरेड हरिद्वार सिंह की लम्बी वार्ता हुई एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने सारे पहलुओं का अवलोकन करने के बाद कहा कि निजी कम्पनियों के अत्यधिक दबाव के कारण एवं असुरक्षित कार्य के कारण ही निजी कंपनियों के कर्मचारियों की जान जा रही है जो चिंताजनक है इस घटना से सबक लेकर जाँच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो कामरेड हरिद्वार सिंह कम्पनी सुरक्षा समिति के सदस्यों के अलावा शायद पहले मज़दूर नेता है जो मौक़े पर पहुँच कर निरीक्षण कर प्रबंधन को आवश्यक सलाह दिये

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!