

कांग्रेस जनों से उपस्थिति की अपील
अनूपपुर (अमरकंटक)।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, गुरुवार को जिला कांग्रेस सेवा दल अनूपपुर द्वारा कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में श्रद्धांजलि सभा, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे होगा।
इस अवसर पर पूज्य बापू एवं शास्त्री जी के आदर्शों और विचारों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस पार्टी की विभिन्न इकाइयाँ—वरिष्ठ कांग्रेसजन, युवा कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, इंटक, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और आदिवासी प्रकोष्ठ—कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रशिक्षक एहसान अली अंसारी ने बताया कि “महात्मा गांधी जी, जिन्होंने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया तथा लाल बहादुर शास्त्री जी, जिन्होंने ‘जय जवान, जय किसान’ का अमर नारा दिया—उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेरणा लेना चाहिए। इसी उद्देश्य से श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।”
इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित राम सजीवन गौतम, महिला सेवा दल अध्यक्ष संध्या वर्मा, महिला कार्यवाहक अध्यक्ष सावित्री त्रिपाठी तथा युवा ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष मोहम्मद खलील ने जिले के समस्त कांग्रेसजनों से समय पर उपस्थिति दर्ज करने की अपील की है।
गांधी-शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर फूल अर्पण, प्रार्थना सभा एवं विचार-विमर्श के साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।



Leave a Reply