Globe’s most trusted news site

,

अनूपपुर को मिली नई CEO  सुश्री अर्चना कुमारी बनीं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी

अनूपपुर को मिली नई CEO  सुश्री अर्चना कुमारी बनीं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी



मध्यप्रदेश शासन ने जारी की बड़ी प्रशासनिक फेरबदल सूची, 17 अधिकारियों के तबादले — ग्रामीण विकास को नई दिशा देने की तैयारी

अनूपपुर / भोपाल, 27 सितम्बर 2025
मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार देर रात राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) अधिकारियों के तबादले की बड़ी सूची जारी की। इस सूची में कई जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEO), जिला पंचायतों का स्थानांतरण किया गया है।
इसी क्रम में अनूपपुर जिले में सुश्री अर्चना कुमारी (आर.आर. 2021) को नवीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अनूपपुर के रूप में पदस्थ किया गया है।

सुश्री अर्चना कुमारी — नई ऊर्जा और अनुभव का संगम

पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), शुजालपुर, जिला शाजापुर के पद पर कार्यरत सुश्री अर्चना कुमारी अपनी प्रशासनिक दक्षता और विकास योजनाओं की गहरी समझ के लिए जानी जाती हैं।
अब वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अनूपपुर एवं अपर कलेक्टर के रूप में पदभार संभालेंगी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिला पंचायत में नई CEO की नियुक्ति से जनप्रतिनिधियों, पंचायत अधिकारियों और ग्रामीण विकास से जुड़े विभागों में जिज्ञासा का माहौल है। ग्रामीण जनकल्याण, महिला स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण और रोजगारपरक योजनाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!