
त्रिस्तरीय पंचायतों के सभी संगठनों का परिषद को समर्थन ।
भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायती राज के व्यवस्था को देखते हुए प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिधियों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद संबद्ध अखिल भारतीय पंचायत परिषद दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर के नेतृत्व में प्रदेश भर में भ्रमण कर विभिन्न संभागों जिलों और जनपद स्तर में सम्मेलन कर संवाद स्थापित किया गया, जिसमें निष्कर्ष निकल कर आया कि मध्यप्रदेश में पंचायती राज के हक और अधिकार पर चोट किया जा रहा। जिसका समाधान किसी स्तर में जानबूझ कर नहीं किया जा रहा है। जिसके संबंध में मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद भोपाल ने प्रदेश स्तरीय विशेष समिति कि बैठक भोपाल के नाइन मसाला रेस्टोरेंट में सोमवार दिनांक 08/ 09/2025 को बैठक कर प्रस्ताव पास किया गया, कि दिन सोमवार 3 नवम्बर 2025 को त्रिस्तरीय पंचायतों का प्रदेश स्तरीय भोपाल में आंदोलन किया जाय। जिसके संबंध प्रदेश के जिले वार संपर्क और बैठक दौर जारी है और आयोजन को सफल बनाने मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद संबद्ध अखिल भारतीय पंचायत परिषद दिल्ली के बैनर तले आवाहन किया जा रहा है,जिसको भरपूर समर्थन मिल है। जिसकी सफलता को देखते हुए सरपंचों का नुकसान करने वाले राजनीतिक पार्टियों से समर्थित संगठन लोगो के द्वारा तारीख परिवर्तित कर भ्रामक जानकारी लोगो के बीच पहुंचा रहे है। ऐसे लोगों से सरपंच साथियों को सावधान और सचेत रहने कि आवश्यकता है। मालूम हो कि मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद भोपाल ने विधिवत बैठक कर निर्णय लिया गया है। जब की अन्य लोग स्वयं आयोजन को असफल करने घोषणा कर रहे। जबकि परिषद को सरपंचों के साथ त्रिस्तरीय पंचायतों का समर्थन प्राप्त है। जैसे जिला पंचायत सदस्य संघ, जनपद पंचयत अध्यक्ष संघ, जनपद सदस्य संघ प्रदेश पंच शामिल है।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद अध्यक्ष श्री अशोक सिंह सेंगर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव श्री शरद पाराशर, श्री नीलेश तिवारी और सैयद मसूद पटेल शामिल हुए।



Leave a Reply