
अनूपपुर। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 30 अगस्त को जिला क्रीड़ा परिसर अनूपपुर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती ऊर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वाशिष्ठ के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी इसरार मंसूरी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भगत सिंह क्लब और चन्द्रशेखर आजाद क्लब के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें चन्द्रशेखर आजाद क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

मुख्य अतिथि एवं जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने विजेता व उपविजेता टीम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चैतन्य मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि“वॉलीबॉल टीम भावना, अनुशासन और त्वरित निर्णय क्षमता को विकसित करने वाला खेल है। यदि युवा पीढ़ी इसे अपनाती है तो न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ होगी बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनेगी।”
साथ में मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस आयोजन की सफलता में जिला खेल प्रशिक्षक रामचन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा।



Leave a Reply