Globe’s most trusted news site

, ,

बच्चों के लिए ‘मिट्टी के गणेश’ बनाने की कार्यशाला का आयोजन

बच्चों के लिए ‘मिट्टी के गणेश’ बनाने की कार्यशाला का आयोजन





भोपाल। जन मध्यम संस्था द्वारा जन अभियान परिषद के सहयोग से  बच्चों के लिए मिट्टी के गणेश प्रतिमा निर्माण की विशेष कार्यशाला का आयोजन 23 अगस्त 2025 को भवानी कैम्पस-2 मंदिर प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर कुशल कारीगरों ने बच्चों को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करके गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया। जिसमे 50 से भी अधिक बच्चो के दवारा गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमाएँ बनाई गयी ।

जन माध्यम संस्था  की सचिव रत्नप्रभा दवारा बताया गया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस (PoP) से बनी रंगीन मूर्तियों का तालाबों, नदियों और झीलों में विसर्जन पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है। PoP में मौजूद कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट पानी में नहीं घुलता, और मूर्तियों पर इस्तेमाल होने वाले रंगों में सीसा, पारा और कैडमियम जैसे खतरनाक रसायन होते हैं, जो पानी को प्रदूषित करते हैं और मानव व पशु स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं।

जन माध्यम संस्था दवारा लोगों से अपील की कि गणेश प्रतिमाओं के निर्माण में मिट्टी, आटा, हल्दी, गुड़ और चावल के आटे जैसी प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करें। इस आयोजन में वार्ड क्रमांक 68 की पार्षद श्रीमती उर्मिला मौर्या ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।


जन माध्यम , भोपाल
फ़ोन: +91-9584608035
ईमेल: india.janmadhyam@gmail.com

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!