
भोपाल में एक बार फिर प्रशासन ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित काले धन पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिस तरह से बड़ी मछली जाल में फँस गई है, ठीक उसी तरह मछली परिवार के आपराधिक साम्राज्य पर अब बुलडोजर चलने वाला है। यह परिवार लंबे समय से अवैध कारोबार, रंगदारी व आपराधिक गतिविधियों में शामिल बताया जा रहा था। प्रशासन ने जाँच पड़ताल के बाद इनके आलीशान ठिकानों को चिन्हित कर लिया है। अब तीन अलग-अलग स्थानों पर बनी हवेलियों पर कार्रवाई तय है।
भोपाल। राजधानी में गुरुवार सुबह पुलिस व प्रशासनिक अमले ने मछली परिवार की हवेलियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि परिवार की तीन आलीशान हवेलियाँ हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये आँकी गई है। ये संपत्तियाँ आपराधिक गतिविधियों और अवैध धंधों से कमाए गए पैसों से बनाई गई थीं।
जाँच एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, मछली परिवार सट्टा, जमीन पर कब्जा, अवैध शराब कारोबार और उगाही जैसे अपराधों में लंबे समय से सक्रिय था। इनकी गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में भय का वातावरण बना हुआ था। कई बार शिकायतों के बावजूद परिजनों ने रसूख के दम पर खुद को बचाए रखा।
राजधानी पुलिस व नगर निगम के संयुक्त दल ने अब मछली परिवार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का मन बना लिया है। गुरुवार को सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इन हवेलियों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इन आलीशान भवनों को ध्वस्त करने के लिए जेसीबी और बुलडोजर मौके पर पहुँच गए हैं।



Leave a Reply