
अनूपपुर | 18 अगस्त 2025
अनूपपुर पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मशहूर ब्रांड ‘महाकोष’ की पैकेजिंग और ब्रांडिंग की हूबहू नकल कर बाजार में ‘महादेवम’ नाम से तेल बेच रही स्थानीय कंपनी ‘बृजधाम ट्रेडर्स’ पर शिकंजा कस दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी और एसडीओपी श्री सुमित किरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने की।

पतंजलि की ओर से नवकार एसोसिएट्स के लीगल एडवोकेट नम्रता जैन और विजय सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अनूपपुर में संजीव गोयल द्वारा संचालित बृजधाम ट्रेडर्स ग्राहकों को भ्रमित करने वाला नकली तेल बेच रहा है।
दिल्ली कोर्ट के आदेश पर फैक्ट्री में छापा
पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने मामले को दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय में उठाया, जिस पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए लोकल कमिश्नर सिमरपाल सिंह को कार्रवाई हेतु नियुक्त किया। 18 अगस्त को कमिश्नर सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी से मुलाकात कर कोतवाली टी.आई. अरविंद जैन, एएसआई पवन प्रजापति और प्रधान आरक्षक विनय बैस की टीम के साथ बृजधाम ट्रेडर्स की फैक्ट्री पर छापा मारा।


कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में महादेवम नाम से पैक नकली तेल, लेबल और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई। जांच में साफ हुआ कि फैक्ट्री में पतंजलि के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की अवैध नकल कर नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे थे। अदालत के आदेश पर सभी जब्त सामग्री को सील कर दिया गया।
अगली कानूनी कार्यवाही जारी
छापे की पूरी रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और अदालत की इस संयुक्त कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि उपभोक्ताओं की सेहत और ब्रांड की साख के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोर किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।



Leave a Reply