Globe’s most trusted news site

,

स्वतंत्रता दिवस पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने दी हार्दिक शुभकामनाएँ, वीर बलिदानियों के त्याग को नमन 🇮🇳

स्वतंत्रता दिवस पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने दी हार्दिक शुभकामनाएँ, वीर बलिदानियों के त्याग को नमन 🇮🇳


अनूपपुर, 13 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने समस्त प्रदेशवासियों एवं जिलेवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने अमर शहीदों के त्याग, समर्पण और बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि—
“हमारे वीर सपूतों के अमर बलिदान को हमें सदैव स्मरण रखना चाहिए। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम मौजूदा और आने वाली पीढ़ियों में देशप्रेम और कृतज्ञता की भावना जागृत करें। स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र की उन्नति के लिए हमारा दायित्व भी है।”

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने भी समस्त प्रदेशवासियों एवं अनूपपुर जिले के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की मंगलकामनाएँ देते हुए कहा—

“स्वतंत्रता दिवस हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अटूट देशभक्ति और त्याग का जीवंत प्रतीक है। यह दिन हमें भाईचारे, एकजुटता और राष्ट्रीय एकता के भाव के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। आइए, इसी भावना को कायम रखते हुए हम सब मिलकर अपने प्रदेश और जिले की समृद्धि एवं प्रगति में अपना सर्वोत्तम योगदान दें।”

जिले के प्रशासनिक नेतृत्व ने भी स्वतंत्रता दिवस पर जनभावनाओं को सम्मानपूर्वक संबोधित किया। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय ने कहा—

“स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे उन वीर सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। यह दिन हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने और हर घर में तिरंगा फहराकर आजादी के पर्व में अपनी भागीदारी निभाने का अवसर देता है। राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, और इसे सम्मानित करना हमारा परम दायित्व है।”

सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जिलेवासियों से आह्वान किया कि इस आज़ादी के पर्व को पूरे उत्साह, उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाएँ, अमर शहीदों के सपनों के भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ और एक गौरवशाली राष्ट्र की परंपरा को आगे बढ़ाएँ। 🇮🇳💐

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!