
अनूपपुर जिले के कोतमा में गांधी चौक पर तिरंगा यात्रा के दौरान एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल जी जब महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करने पहुंचे, तो सीढ़ियों पर खड़े-खड़े उनकी ऊँचाई प्रतिमा से भी ऊपर चली गई।
जहाँ आमतौर पर लोग प्रतिमा के नीचे खड़े होकर श्रद्धा व्यक्त करते हैं, वहीं इस बार मंच की ऊँचाई ने तस्वीर में एक नया एंगल दे दिया — मानो इतिहास और वर्तमान आमने-सामने हों, और वर्तमान थोड़ा ऊपर से देख रहा हो।
गांधी जी मूक ही सही, लेकिन शायद सोच रहे हों — “ऊँचाई मंच की हो या पद की… नमन तो नीचे झुककर ही अच्छा लगता है।”



Leave a Reply