Globe’s most trusted news site

,

अनूपपुर हीरो निकले राजेन्द्रग्राम के युवक – घायल को बचा ले गए अपनी गाड़ी से, अब मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान!

अनूपपुर हीरो निकले राजेन्द्रग्राम के युवक – घायल को बचा ले गए अपनी गाड़ी से, अब मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान!

राहवीर योजना के सच्चे नायक सड़क पर घायल को बचाने वाले अनूपपुर के तीन युवाओं को मिलेगा सम्मान

अनूपपुर | दिनांक – 20 जुलाई 2025

जहाँ एक ओर दुनिया तमाशबीन बन सड़क हादसों को देखती रह जाती है, वहीं राजेन्द्रग्राम (अनूपपुर) के तीन युवाओं — सुनील गुप्ता, आशीष सेन और आशुतोष सिंह — ने मानवीयता और साहस की मिसाल पेश की है। इन तीनों युवकों को केंद्र सरकार की “राहवीर योजना” के अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा।

दिनांक 12 जुलाई 2025, दोपहर 3:00 बजे, बेनीबारी से तुलरा मार्ग पर धूमकापा के समीप एक बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। सिर में चोट लगने से वह सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।
इसी दौरान, राजेन्द्रग्राम निवासी तीनों युवक — श्री सुनील गुप्ता, श्री आशीष सेन एवं श्री आशुतोष सिंह — वहां पहुंचे और बिना समय गंवाए घायल को स्वयं के वाहन से बेनीबारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया।

गोल्डन आवर में जीवनरक्षा

इन युवाओं की त्वरित पहल के कारण घायल व्यक्ति को “गोल्डन आवर” (दुर्घटना के तुरंत बाद का सबसे महत्वपूर्ण समय) में चिकित्सकीय सहायता मिल सकी और उसकी जान बचाई जा सकी।

सम्मान के लिए भेजा गया प्रस्ताव

इस सराहनीय कृत्य को ध्यान में रखते हुए थाना करणपठार द्वारा तीनों युवकों का प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति को भेजा गया है, ताकि इन्हें “राहवीर योजना” के अंतर्गत पुरस्कृत किया जा सके।

क्या है ‘राहवीर योजना’?

भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2025 से लागू इस योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता दिलाना है।
मध्य प्रदेश सरकार ने इसे 3 जून 2025 से राज्यभर में लागू किया, और अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती ऊर्रहमान के विशेष निर्देशों के तहत इसे जिले में सक्रियता से क्रियान्वित किया जा रहा है।
अब तक 7 से अधिक प्रस्ताव इस योजना के अंतर्गत भेजे जा चुके हैं।

अनूपपुर पुलिस का मानवीय चेहरा

इस पहल से स्पष्ट है कि अनूपपुर पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा और जीवन रक्षा में भी आगे है।
पुलिस अधीक्षक महोदय की प्राथमिकता के चलते आम नागरिकों को प्रोत्साहन व मान्यता दी जा रही है, जो दुर्घटनाग्रस्तों की मदद करते हैं।

पत्रकारिता और नागरिक चेतना के योद्धा

इन तीन युवाओं की यह प्रेरक कहानी, विशेषकर आशुतोष सिंह, जो राजेन्द्रग्राम के एक जागरूक और संवेदनशील युवा हैं, समाज में मानवीय चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व की जीवंत मिसाल है।

अनूपपुर पुलिस का संदेश

“जो समय पर मदद करता है, वही असली हीरो होता है।”
पत्रकार जगत के योद्धाओं को सलाम | अनूपपुर से
आपके आसपास भी कोई राहवीर है, तो उसे पहचानिए, सराहिए, और आगे बढ़ाइये।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!