,

“जय जगन्नाथ! अनूपपुर ने देखा पहली बार भक्ति का महासागर, नगरवासियों ने बिछाए पलक पांवड़े”

“जय जगन्नाथ! अनूपपुर ने देखा पहली बार भक्ति का महासागर, नगरवासियों ने बिछाए पलक पांवड़े”

अनूपपुर। अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में अनूपपुर शहर ने शनिवार को इतिहास रच दिया। भगवान श्री जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा जी की भव्य रथयात्रा ने नगर को पूरी तरह आध्यात्मिक उत्सव में डुबो दिया। हजारों श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन करते हुए, भजनों की मधुर लहरियों पर झूमते-नाचते भगवान के रथ को रस्सी से खींचते चले। इस दिव्य यात्रा का शुभारंभ शिव मारुति मंदिर सामतपुर से हुआ, जो बस स्टैंड, आदर्श मार्ग, स्टेशन चौक, राम जानकी मंदिर, गुरुद्वारा रोड, पीएचई ऑफिस, अंडर ब्रिज, स्मार्ट सिटी होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में संपन्न हुई।

उज्जैन से लाए गए विशेष रथ पर वेदिक विधि अनुसार प्रतिष्ठित भगवान की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कर रथ यात्रा प्रारंभ की गई। श्रद्धालुओं ने नगरभर में जगह-जगह फूलों की वर्षा से भगवान का स्वागत किया और दीप-आरती से वातावरण को रोशनी से भर दिया।

रथ खींचने का सौभाग्य बना श्रद्धालुओं का गौरव

रथयात्रा में नगर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों सहित हजारों भक्तों ने भगवान जगन्नाथ का रथ खींचकर अपार पुण्य का अनुभव किया। श्रद्धालु नंगे पांव रथ के पीछे-पीछे हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। कई भक्त सड़कों पर झाड़ू लगाकर प्रभु के स्वागत में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे थे। पूरा नगर जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठा, मानो भगवान स्वयं भक्तों संग नगरवासी बनकर उत्सव में सम्मिलित हों।

भक्ति, सेवा और महाप्रसाद का अद्भुत संगम

रथयात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर नगर के सेवादारों ने शरबत, पानी, बिस्कुट, चिप्स और अन्य प्रसाद वितरण की व्यवस्था की थी। भगवान जगन्नाथ का प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। समापन कार्यक्रम में भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग अर्पित किया गया, इसके पश्चात भव्य आरती हुई। इस्कॉन की संकीर्तन मंडली ने “हरे कृष्ण, हरे राम” के संकीर्तन से पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया, वहीं महिला मंडल ने भक्ति रस में डूबे भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

श्रद्धालुओं का उत्साह, प्रशासन की चुस्त व्यवस्था

जगन्नाथ रथयात्रा के अद्भुत दृश्य देखने के लिए शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इतनी विशाल भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला हर मोर्चे पर सक्रिय दिखा, जिससे श्रद्धालुओं ने बिना किसी अवरोध के दिव्य रथयात्रा का आनंद लिया

पहली बार अनूपपुर में रथयात्रा से शहर ने देखा भक्ति का महासागर

अनूपपुर के इतिहास में पहली बार निकली इस भव्य जगन्नाथ रथयात्रा ने नगरवासियों को आध्यात्मिक गौरव का अनुभव कराया। लोग घरों की छतों, सड़कों, दुकानों से रथयात्रा का दर्शन करते रहे। चारों दिशाओं में जय जगन्नाथ की गूंज से वातावरण आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया। जगह-जगह पंडाल सजे थे, जहां श्रद्धालु भक्ति भाव से भगवान के दर्शन कर रहे थे।

भविष्य में और भव्य आयोजन का संकल्प

इस्कॉन अनूपपुर के केंद्र प्रमुख चैतन्य मनोहर दास और प्रभारी प्रशांत पांडे ने आयोजन की ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “भविष्य में जगन्नाथ रथयात्रा को और भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं के सहयोग से शीघ्र अनूपपुर में इस्कॉन मंदिर की स्थापना भी की जाएगी, जो धर्म, संस्कृति और भक्ति का केंद्र बनेगा।”

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!