
ऑपरेशन प्रहार” की बड़ी सफलता अनूपपुर चचाई पुलिस ने 71 किलो से अधिक गांजा के साथ दो तस्कर दबोचे, महाराष्ट्र पासिंग जाइलो कार से मादक पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़
अनूपपुर, 25 जून 2025 |
जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत चचाई थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 71.820 किलो अवैध गांजा, महाराष्ट्र पासिंग जाइलो वाहन और एक धारदार चाकू सहित नकदी और दस्तावेज जब्त कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अनूपपुर पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में की गई।
गुप्त सूचना से शुरू हुआ ऑपरेशन, दो टीमों ने घेरा रास्ता
दिनांक 24 जून 2025 को थाना चचाई पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छत्तीसगढ़ की ओर से एक सफेद रंग की जाइलो कार (MH-05-AX-0937) में भारी मात्रा में गांजा लेकर अनूपपुर की ओर तस्करी की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दो पुलिस टीमें गठित कर अलग-अलग मार्गों पर तैनात की गईं। रेस्क्यू तिराहा, अमलाई क्षेत्र में कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा पीछा कर विजय ग्राउंड के पास जाइलो कार को घेराबंदी कर रोका गया। कार में एक पुरुष और एक महिला सवार मिले, जो पुलिस की पूछताछ में नवी मुंबई और नागपुर के निवासी निकले।
अंतरराज्यीय तस्करों की पहचान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई

रिजवान खान पिता निजाम खान, उम्र 32 वर्ष, निवासी नवी मुंबई, थाना सानपाड़ा, जिला ठाणे, महाराष्ट्र
शबाना अंजुम पति फारुक खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी मोमिनपुरा, थाना तहसील, जिला नागपुर, महाराष्ट्र
वाहन की तलाशी में निकला गांजा, पुराने ऑटो पार्ट्स की आड़
पुलिस की तलाशी में कार के भीतर पुराने वाहन पार्ट्स जैसे स्टेरिंग, साइलेंसर, पेट्रोल टंकी, गियर बॉक्स आदि के नीचे छुपाकर रखा गया 6 अलग-अलग बैगों में कुल 14 पैकेट गांजा मिला, जिसका वजन 71 किलो 820 ग्राम और बाज़ार कीमत करीब 7.18 लाख रुपए आंकी गई। इसके अलावा कार की कीमत 10 लाख और अन्य जब्त सामग्रियों के साथ कुल ज़ब्ती 18,18,200 रुपए की हुई है।
महिला आरोपी के बैग से निकला चाकू, नकदी और दस्तावेज
महिला आरोपी शबाना अंजुम के बैग से पुलिस को एक बड़ी और एक छोटी धारदार चाकू, ₹1200 नगद, 5 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, और टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुए। जब्ती की गई वस्तुओं को पुलिस ने वैधानिक प्रक्रिया के तहत ज़ब्त कर लिया है।
उक्त अपराधियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 बी एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा सप्लाई चेन से जुड़े अन्य संभावित तस्करों की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई में जुटी विशेष टीम
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही
थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह उप निरीक्षक बी.एल. गौलिया
सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति, लालमणि, नागेश सिंह, रावेंद्र तिवारी
प्रधान आरक्षक विकास दहाय, अशोक बर्मन, मनोज, हेमसिंह
आरक्षक नितेश, राकेश, दीपक, प्रकाश, अभयराज, गुरुप्रसाद महिला आरक्षक सावित्री सिंह
पुलिस अधीक्षक ने जताई सराहना
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने चचाई थाना टीम की तत्परता, साहस और रणनीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मादक पदार्थों के विरुद्ध हमारा अभियान और भी तेज़ होगा। यह गिरफ्तारी जिले में नशा माफिया के लिए एक बड़ा संदेश है।”
यह कार्रवाई साबित करती है कि अनूपपुर पुलिस अब अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ किसी भी स्तर पर सख्त कार्यवाही से पीछे नहीं हटेगी। “ऑपरेशन प्रहार” के तहत आगे भी ऐसे संगठित अपराधों पर लगातार प्रहार जारी रहेगा।



Leave a Reply