
भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर (म.प्र.) | दिनांक 18 मई 2025
पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में भालूमाड़ा थाना पुलिस ने जुए के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक बड़ी सफलता अर्जित की है।
दिनांक 17 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना भालूमाड़ा की टीम ने चुकान के जंगल में छापा मारकर तीन जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी 52 ताश के पत्तों पर रूपये-पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए। मौके से पुलिस ने 15,050 रुपये नगद और ताश की गड्डी बरामद की।
पकड़े गए आरोपी
1. राजीव राय उर्फ दादा, पिता श्री गुरु प्रसाद राय, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम मलगा, थाना रामनगर
2. विजय कुमार, पिता स्व. गुलाब चन्द्र सिंह, उम्र 54 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 06, जमुना कालरी, थाना भालूमाड़ा
3. मल्लू सेन, पिता चेतराम सेन, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम चुकान, थाना भालूमाड़ा
तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 211/2025 धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको, प्र.आर. प्रदीप पाण्डेय (क्रमांक 73), आरक्षक स्वदेश सिंह चौहान (501), प्रवीण भगत (217) एवं धर्मेन्द्र यादव (310)


Leave a Reply