
कई ग्रामीणों से लाखों की ठगी, मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
अनूपपुर/कोतमा, 12 मई 2025
कोतमा पुलिस ने फर्जी निवेश कंपनी BNG ग्लोबल इंडिया लिमिटेड की अनूपपुर शाखा से जुड़े एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जिसने ग्रामीणों को दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी ओम प्रकाश महरा पिता पंचम महरा, निवासी ग्राम जमगांव सेमरिहा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव का ही मिहीलाल महरा पिता दुर्गा दास महरा ने वर्ष 2013 में उन्हें BNG ग्लोबल इंडिया लिमिटेड की अनूपपुर शाखा में ₹71,000 जमा कराने के लिए प्रेरित किया। आरोपी ने यह कहकर निवेश कराया कि पांच वर्षों में यह राशि दोगुनी कर दी जाएगी।
लेकिन तय अवधि पूर्ण होने से पहले ही कंपनी की शाखा बिना सूचना बंद हो गई और संबंधित सभी लोग फरार हो गए। शिकायत के आधार पर कोतमा पुलिस ने अपराध क्रमांक 183/25 के तहत धारा 420 भारतीय दंड संहिता में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
जांच में सामने आए नए तथ्य
जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी मिहीलाल महरा ने सिर्फ ओम प्रकाश ही नहीं, बल्कि गांव के अन्य 10-11 लोगों से भी निवेश के नाम पर रकम जमा कराई थी।
महेश महरा, निवासी बैहा टोला, ने भी ₹60,000 डिपॉजिट कराने के बावजूद राशि न मिलने की शिकायत दर्ज कराई है, जिसे भी मामले में जोड़ा गया है।
कोतमा पुलिस ने 42 वर्षीय आरोपी मिहीलाल महरा, निवासी जमगांव सेमरिहा, को 12 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले में कंपनी के प्रबंधक और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है।
पुलिस अपील
पुलिस अधीक्षक श्री मोती ऊर्रहमान ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अनधिकृत या अज्ञात निवेश योजना से सतर्क रहें और इस तरह की ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



Leave a Reply