वेलस्पन एनर्जी द्वारा अर्जित भूमि पर थर्मल पावर उद्योग लगाने हेतु मंत्री दिलीप जायसवाल ने लिखा पत्र

वेलस्पन एनर्जी द्वारा अर्जित भूमि पर थर्मल पावर उद्योग लगाने हेतु मंत्री दिलीप जायसवाल ने लिखा पत्र

कोतमा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरदा, मझटोलिया छतई आसपास के किसानों को मिलेगा लाभ

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री कुटीर एवं ग्रामोउद्योग स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने देश के उद्योगपति गौतम अडानी चेयरमैन ऑफ़ अडानी ग्रुप को पत्र लिखते हुए कहा कि वर्षों से कोतमा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतो के किसानों की भूमि उद्योग स्थापित करने के नाम पर अधिग्रहित की गई लेकिन आज तक जमीन का उपयोग नहीं किया गया जिसके कारण से यहां पर कोई उद्योग भी स्थापित नहीं हो सका और ना ही यहां के लोगों को रोजगार ही उपलब्ध हो सका जिसके कारण से किसान हताश एवं निराश हैं।

वेलस्पन एनर्जी द्वारा किया गया भूमिका अधिग्रहण

श्री जायसवाल ने कहा कि ग्राम उमरदा, मझटोलिया एवं छतई में वेलस्पन एनर्जी अनूपपुर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा वर्ष 2010-11 में किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी जहां पर थर्मल पावर प्लांट लगाने की मांग की गई थी तब किसानों को यह कहा गया था कि अधिग्रहित की गयी भूमि पर थर्मल पॉवर प्लान्ट लगायेंगे जिसमे सभी प्रभावित किसानों को रोजगार दिया जायेगा, इस बात पर सभी किसानों नें अस्वस्थ होकर अपनी भूमि कम्पनी को दी थी। लेकिन आज तक उक्त भूमि पर किसी प्रकार का कोई उद्योग स्थापित नहीं हुआ

क्षेत्र में शीघ्र हो उद्योग की स्थापना

मंत्री दिलीप जायसवाल ने अडानी ग्रुप को पत्र के माध्यम से कहां की वर्ष 2017-18 से इस भूमि को अडानी कम्पनी नें लिया है तब से अभी तक प्लान्ट नहीं लगा है। इसलिए किसान बहुत हताश हैं और इस लिए वे अपनी जमीन वापस लेना चाहते है। इस भूमि पर जल्द से जल्द अदानी ग्रुप से थर्मल उद्योग लगाए जाने की मांग की है ताकि प्रभावित किसानों को रोजगार मिल सके और जमीन जिस उपयोग के लिए ग्रामवासियों से ली गयी थी उसका सही उपयोग हो सके श्री जायसवाल ने कहा यदि आप थर्मल उद्योग नहीं लगा सकते है तो अन्य कोई उद्योग जरूर लगाये जिससे ग्रामवासियों व भू-स्वामियों को रोजगार मिल सके। जहां तक कंपनी की जमीन पर अतिक्रमण और बाउण्ड्रीवॉल की मरम्मत की समस्या का सवाल है तो उसका समाधान ग्रामीणों के साथ बैठकर किए जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish