Globe’s most trusted news site

,

रामनगर से लापता युवती निकली मजदूरी करती, पुलिस ने परिजनों से मिलाया!

रामनगर से लापता युवती निकली मजदूरी करती, पुलिस ने परिजनों से मिलाया!

1. रामनगर से लापता युवती निकली मजदूरी करती, पुलिस ने परिजनों से मिलाया!
2. हाईवे पर बिना नंबर की कार खड़ी थी रातभर, जांच हुई तो निकली चोरी की!
3. खनिज माफिया पर बड़ी कार्रवाई, दो हाईवा ट्रक गिट्टी सहित जब्त! लेकिन गिट्टी बेचने वाला कौन था या चोरी इसका पुलिस पता नहीं लगा पाई
4. SECL खदान से चोरी के औजार गायब, 12 घंटे में सात आरोपी धरे गए!
5. नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा!
6. विक्षिप्त महिला से दरिंदगी, 67 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल!
7. अनूपपुर पुलिस का एक्शन मोड, अपराधियों की अब खैर नहीं!रामनगर थाना: गुमशुदा युवती दस्तयाब
रामनगर पुलिस ने लापता 18 वर्षीय युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा। युवती बिना बताए मजदूरी करने चली गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक और टीम की अहम भूमिका रही।
कोतमा थाना: चोरी की स्विफ्ट डिजायर जब्त
हाईवे-43 किनारे बिना नंबर की खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार पुलिस ने ज़ब्त की। जांच में कार उत्तर प्रदेश से चोरी की निकली। कोतमा पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर वाहन मालिक और आरोपी की तलाश शुरू की।
करनपठार थाना (चौकी सरई): अवैध गिट्टी परिवहन पर कार्रवाई
पुलिस ने बिना रॉयल्टी के गिट्टी ले जा रहे दो हाईवा ट्रकों को ज़ब्त किया। चालक वैध दस्तावेज़ नहीं दिखा सके। खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहनों को जब्त कर आगे की जांच शुरू की गई। लेकिन गिट्टी कहा से आई यह अभी पहेली है।
रामनगर थाना: SECL चोरी कांड, सात गिरफ्तार
राजनगर खदान से चोरी हुए औजारों और दो मोटरसाइकिलों के साथ सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरी गए सामान की कीमत 62,000 रुपये आंकी गई। मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
भालूमाड़ा थाना: नाबालिग लड़की बरामद
नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में भालूमाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने मंदिर में शादी कर ली थी। लड़की को परिजनों को सौंपते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
भालूमाड़ा थाना: विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
भालूमाड़ा पुलिस ने विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़िता गर्भवती हो गई थी। एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।
अनूपपुर जिला पुलिस अपराधियों पर शिकंजा
अनूपपुर पुलिस ने गुमशुदगी, वाहन चोरी, अवैध खनिज परिवहन और संगीन अपराधों पर लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को कानून के दायरे में लाया।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!