
सिंगरौली। सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोदवाली स्थित केजीएफ ढाबे के ऊपर बने कमरे में गुरुवार सुबह दो किशोरों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि दोनों बुधवार रात में ढाबे का काम पूरा करने के बाद कमरे में कोयले की सिगड़ी जलाकर सोए थे। कमरे में खिड़की अथवा हवा निकलने की जगह नहीं होने से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों किशोर मिथुन और बबुंदर बैगा लालमाटी गांव के रहने वाले थे। ढाबे में काम करने के साथ ही ऊपर बने कमरे में रहते थे। गुरुवार की सुबह इन दोनों के शव कमरे से बरामद हुए।
मृतकों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे। इससे कई प्रकार की आशंका हुई। जांच में मामला स्पष्ट हो गया है। बरगवां के एसडीओपी केके पांडे ने बताया कि ढाबे में कार्यरत दोनों युवाओं की मौत कार्बनमोनोआक्साइड की पाइजनिंग से होने की पुष्टि शार्ट पीएम रिपोर्ट में हुई है।
सिगड़ी में कोयला जला आग ताप रहे थे
जांच में सामने आया है कि काम से निवृत्त होने के बाद सिगड़ी में कोयला ताप रहे थे इसी दौरान दोनों की नींद लग गई। कमरे में खिड़की या हवा निकलने की जगह नहीं होने से घुटन के कारण युवाओं की मौत होना मानी जा रही है।



Leave a Reply