अनूपपुर , मंडल कार्मिक विभाग बिलासपुर में राष्ट्रीय अवकाश 2025 को बिलासपुर मंडल में चयनित अवकाश हेतु वरीष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर अंशुमन मिश्रा की अध्यक्षता में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के साथ बैठक 23 दिसंबर को आयोजित हुआ , बैठक में एसटी एससी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन, के भी सदस्य शामिल हुए इस महत्वपूर्ण बैठक में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार ने प्रमुखता से दो मांग रखी पहली मांग बिलासपुर मंडल में कार्यरत बिहार के भाई बहनों के प्रमुख अस्था पर्व महा छठ पूजा को राष्ट्रीय अवकाश में शामिल करने , मजदूर कांग्रेस की दुसरी मांग छत्तीसगढ़ में प्रमुख अस्था के प्रतीक श्री गुरु घासीदास जयंती को भी राष्ट्रीय अवकाश में शामिल किया जाए, मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की दोनों प्रमुख मांग पर सर्वसम्मति को देखते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर अंशुमन मिश्रा ने स्वीकार कर दोनों मांगों राष्ट्रीय अवकाश बिलासपुर मंडल की सुची शामिल कर लिया |
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने बताया की महा अस्था पर्व छठ पूजा एवं छत्तीसगढ़ अस्था के प्रतीक श्री गुरु घासीदास जयंती को राष्ट्रीय अवकाश बिलासपुर में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार को रेलवे कार्यकारियों ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply