भोपाल
आज अखबारों की सुर्खियां बना हुआ है कि भाजपा के नेता योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बेटी के साथ बलात्कार किया..
अल्टीमेटली अराजकता है अद्भुत सरकार का फेलियर है..
मोहन यादव मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी हैं उनका आज तक कोई प्रयास इन घटनाओं को रोकने के लिए नहीं आया है..
10 दिन पहले एक शिक्षिका के साथ बालाघाट में बीजेपी के नेता ने दुष्कर्म किया…
अक्तूबर में महू में सेवा के जवानों के साथ जो महिलाएं थी उनके साथ जो बीजेपी के नेताओ ने किया बहुत ही चर्चित मामला था ..
दतिया में भी भाजपा नेता कुछ लोगों के साथ मिलकर दो महिलाओं के साथ बलात्कार किया तब नरोत्तम मिश्रा के मुंह में दही जम गया था
नौकरी दिलाने के नाम पर जबलपुर में 28 साल की युक्ति के साथ बलात्कार किया बीजेपी के नेता शशिकांत सोनी ने किया..
आखिर ऐसी सैकड़ो घटनाओं में बीजेपी के नेता ही सामने क्यों आते हैं यह सवाल तो है?
राजनीतिक दबाव में हजारों मामले दब जाते हैं …
सीएम के क्षेत्र जो है वहीं पर फुटपाथ पर रेप हुआ था वह भी हमने देखा..
भोपाल विदिशा समिति पूरे प्रदेश के जिलों में 17 मिनट में एक बलात्कार हो रहे हैं
मोहन यादव मौन है सरकार को संज्ञान लेना चाहिए
जनता सरकार का चाल चरित्र चेहरा पहचानें…
भाजपा नेताओं पर इस तरीके के मामले सामने आते हैं तो उन्हें बचाया जाता है ना की कार्रवाई की जाती है..
अभी जो सोलंकी पर रेप का मामला दर्ज हुआ 5 से 10 बीजेपी नेता लग गए होंगे उसे बचाने के लिए
आगामी विधानसभा सत्र पर बोले जीतू पटवारी
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 1 साल पहले कहा था कि हम मोदी गारंटी देना चाहते हैं…
एक भी मोदी गारंटी अभी तक पूरी नहीं हुए टोटल झूठ बोला गया.
शिवराज जी झूठ दहेज में लेकर संसद चले गए और कृषि मंत्री बन गए वहां रोज झूठ बोलते हैं…
किसान बेरोजगार युवा कांग्रेस इनसे हिसाब पूछेगा 16 तारीख में..
जातिगत जनगणना मध्य प्रदेश और देश की नीड है …
यह सब की शुरुआत हम करने जा रहे है और एक मैसेज हम 16 तारीख को देंगे एक बड़ा प्रोटेस्ट करेंगे…
इमरान प्रतापगढ़ी के मांग की रतलाम में मुस्लिम बच्चों की पिटाई मामले की संसद में चर्चा होनी चाहिए
बात सही है कि यह सोच कि 2 नाबालिक बच्चों को तीन बालिक बच्चे जय सियाराम बोलने की बोल रहे हैं …
वीडियो भी आया है मार मार के कह रहे हैं बोलो…
भगवान राम का नाम लेने के लिए भगवान राम ने कभी नहीं कहा जोर जबस्ती के लिए..
आखिर यह लोग हैं कौन यह सोच कौन सी है यह विचार कौन सा है ..
यह विचार कौन सा जिसके चलते ही यह स्थिति बन रही है …
अगर इसके लिए कोई दोषी है तो वह बीजेपी और आरएसएस …जिन्होंने इस तरीके की मानसिकता बना दी है कि क्रूरता से धर्म का प्रचार करना…
मैं मानता हूं इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है तो तो सरकार दोषी और यह विचार भी है…
इंदौर में डिजिटल अरेस्ट मामले मदरसा का नाम आने पर कहा
अपराध अपराध होता है जो दोषी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए…
सीएम के कांजी हाउस का नाम गौशाला करने पर बोले
100 गाय एक्सीडेंट से मार रही हैं …
गौशाला को लेकर अपने कितना फंड दिया एक बार आप व्हाइट पेपर लाकर बता दीजिए ..
सबसे ज्यादा गौ हत्याएं मध्य प्रदेश में होती है यह सत्य है…
गौ माता के नाम पर वोट लेते हैं फोटो खींचते हैं गाय के साथ फंड डालते नहीं है फंड डालें ..
कर्ज ले रहे हो तो करप्शन ना करो गाय के लिए भी फंड दो…
जीतू पटवारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
विदिशा भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी पर रेप का मामला दर्ज होने पर कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रेस कांफ्रेंस…
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply