घटना शुक्रवार भोर 3 बजे प्रयागराज से 30 कि. मी. आगे की
कार चालक के छोटे भाई की स्थल पर ही मौत तो मामा मामी की हालत गंभीर प्रयागराज से दिल्ली रेफर 5 का प्रयागराज अस्पताल में चल रहा उपचार
आपको बता दें कि गुढ़ नगर परिषद बार्ड 8 निवासी पप्पू उर्फ फूलचन्द गुप्ता के पुत्र हिमेश गुप्ता उम्र 21 वर्ष अपनी निजी आर्टिका कार से अपने छोटे भाई शिवांशू गुप्ता उम्र 10 वर्ष एवं दो बहन एवं एक ममेरी बहन सहित मामा मामी व मौशी चालक हिमेश गुप्ता सहित 8 लोग कार में सवार होकर आनंन्द पूर्वक घर से भगवान श्री राम जी के दर्शन करने निकल गए और शकुशल अयोध्या धाम पहुँच कर भगवान के दर्शन कर गुरुवार को देर रात्रि वापस घर के लिए 8 लोग घर के लिए प्रसन्नता पूर्वक रवाना हुए और अयोध्या जी से लगातार चालक हिमेश गुप्ता कार चलाते रहे और शुक्रवार को भोर 2 बजे के लगभग हिमेश गुप्ता के मामा जी जो बडे बाहन के चातक भी है कहा कि समय ज्यादा हो गया गाडी रोक कर सभी लोग आराम कर ले फिर रवाना होगे गाडी रुकवा कर कुछ कार में तो कुछ ढावा में सो गए लेकिन हिमेश को नीद नही आने के कारण आधे घन्टे बाद ही सभी को जगा कर बोला चलो निकलते है लेकिन किसी को क्या पता कि शिवांशु गुप्ता की आगे ट्रक के रूप में खड़ी मौत ने बड़े भाई को सोने नह दिया और सो रहे सभी को अर्ध निद्रा में जगा कर 10 वर्षिय शिवांशू को हमेशा के लिए गहरी निद्रा में सुलाने के लिए बुलावा भेज दिया वही हिमेश ने सभी को जगा कर कार में बैठा कर चल दिया खाली रोड में कार फर्राटे भर कर प्रयाणराज की ओर निकल रही थी कि 3 बजे तड़के प्रयागराज से 30 कि.मी. पहले ही ने. हा. सडक के किनारे खडे ट्रक के नीचे घुस गई कार की स्पीड 120 तक थी जिसमें शिवांशू गुप्ता पिता फूलचन्द्र गुप्ता उम्र 10 वर्ष निवासी गुढ़ बार्ड 8 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और चालक की तीनो बहने व मामा मामी एवं मौसी घायल हो गई वही तेज आवाज कोलाहल सुन आस पास के लोग दौड पड़े और सभी को कार से निकालने मसक्कत करने लगे वही लोगो ने निकटतम यूपी पुलिस को सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को कार से बाहर निकाल कर प्रयागराज अस्पताल मे भर्ती कराया गया और ट्रक के नीचे घुसी आर्टिका कार का अगला हिस्सा काट कर कार को निकाला गया यूपी पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मृतक शिवांशू गुप्ता के शव का पंचनामा बना कर शव पीएम हेतु हास्पिटल भेज दिया जबकि बताया गया कि कार चालक हिमेश गुप्ता के मामा मामी की हालत गंभीर होने के कारण प्रयागराज अस्पताल से दिल्ली रेफर कर दिया गया वही यह खबर कल शुक्रवार की सुबह ही गुढ़ नगर में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और समुचा नगर शोकमय हो गया वही घटना की खबर सुन पिता फूलचन्द्र उर्फ पप्पू गुप्ता माता अन्नपूर्णा गुप्ता सहित परिजन घटना स्थल की ओर सुबह ही रवाना हो गए थे। जो खबर लिखे जाने तक प्रयागराज में ही बताए गए है।
Leave a Reply