मझौली का मामला: साजिश में शामिल 5 और आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम नंदग्राम रोड पर बाइक सवार बीड़ी ठेकेदार कृष्ण कुमार पटेल पर हमला कर हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने लवकुश पटेल व सत्येंद्र उर्फ सोनू पटेल को गिरफ्तार कर लिया था। जाँच में पता चला कि ठेकेदार की हत्या के लिए करीब 1 लाख की सुपारी देने की बात हुई थी। इस खुलासे के बाद हत्या की साजिश में शामिल 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
–आरोपी हुए गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार ग्राम मनगवाँ निवासी बीड़ी ठेकेदार कृष्ण कुमार पटेल अपने एक कर्मचारी छोटेलाल के साथ 24 अक्टूबर को बाइक से मझौली बाजार गए थे। वहाँ से लौटते समय नंदग्राम रोड पर उन पर हमला कर दिया गया था। हमले में गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार को इलाज के लिए मेडिकल लाया गया था। जहाँ उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों लवकुश व सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पूछताछ के बाद हत्या की साजिश में शामिल हरिशंकर झारिया, छोटू उर्फ योगेंद्र पटेल, अमित उर्फ अंतू गोंड, विनोद गोंड एवं दीपक पटेल को आरोपी बनाकर सभी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा सुपारी का आॅफर दिए जाने की बात कबूल की गई है।
आरोपी थे मृतक के रिश्तेदार
टीआई जेपी द्विवेदी ने बताया कि जाँच मंे पता चला कि मृतक ठेकेदार कृष्ण कुमार के रिश्तेदार मनगवाँ निवासी लवकुश पटेल, योगेंद्र पटेल और सतेंद्र पटेल ने रंजिश के चलते हत्या का प्लान बनाया फिर योगेंद्र पाटन पहुँचा था। वहाँ पर ग्राम सकरा निवासी विनोद गोंड को कृष्ण कुमार की हत्या की सुपारी दी थी। रुपयों की बात तय होने पर 24 अक्टूबर को विनोद अपने साथी अमित उर्फ अंतू के साथ पाटन के ग्राम सकरा निवासी दीपक पटेल की बाइक लेकर मझौली पहुँचा था। वहाँ पर योगेंद्र व लवकुश ने हमले के लिए पाइप खरीदने उन्हें 5 सौ रुपए दिए थे। वहीं मृतक की लोकेशन मनगवाँ निवासी हरिशंकर झारिया ने दी थी।
Leave a Reply