
जबलपुर। दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर बढ़ती यात्री संख्या और भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के पास विस्फाेटक सामग्री की भी जाँच की जा रही है। इस संबंध में सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा ने बताया कि डीआरएम विवेक शील के निर्देशन में मंडल के जबलपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा एवं पिपरिया सहित अन्य स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग की ओर से मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों तथा परिचालन विभाग की ओर से स्टेशन प्रबंधक व संरक्षा विभाग की ओर से सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, वहीं सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में जबलपुर स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में, यात्रियाें के लगेज में पटाखे अथवा अन्य ज्वलनशील सामग्री की जाँच की जा रही है। रेल प्रशासन ने स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय तथा प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने तथा उनके बैठने एवं रुकने के लिए अन्य व्यवस्था भी की है।


Leave a Reply