उमरिया जिले के चिल्हारी में बंगाली झोलाछाप डॉक्टर सुब्रत राय बिना कोई दस्तावेज फर्जी क्लीनिक का संचालन कर रहा था अवैध क्लिनिक की खबर लगातार दैनिक अशोका न्यूज उमरिया मे प्रकाशित किया जा रहा था जिसमें मानपुर एसडीएम एवं बीएमओ की संयुक्त टीम ने आज दबिश देकर भारी मात्रा में दवाईयां जब्त की गई है जब जांच अधिकारियों के द्वारा बैध दस्तावेज मांगी गई लेकिन कोई वैध दस्तावेज झोलाछाप डॉक्टर सुब्रत राय के पास नहीं पाएं गए इसलिए पकड़ी गई दवाइयां का पंचनामा बनाकर दवाईयां जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
कहीं झुनझुना बन कर रह न जाए कार्यवाही
अब सवाल यह उठता है कि क्या पूरे जिले भर में इस तरह की कार्यवाहियां होगी या मात्र दिखावा बन कर रह जायेगा कि जिले के हर ब्लॉक जिला मुख्यालय में ऐसे झोलाछाप डॉक्टर दर्जनों जमे हुए हैं उन पर कब कार्यवाही होगी यह एक सवालिया निशान है
इनका कहना है
मानपुर बीएमओ डॉ निशांत सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि चिल्हारी में झोलाछाप डॉक्टर सुब्रत राय की क्लीनिक सील की गई है और 156 प्रकार की दवाईयां पकड़ी गई है इनके पास कोई वैध डिग्री नहीं पाई गई है जप्त दवाइयों का पंचनामा बनाकर दुकान सील किया गया है वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply