उज्जैन अवैध ब्याज वसूल करना महंगा पड़ा किसान मोर्चा महामंत्री   के हाथ पैर तोड़े

उज्जैन अवैध ब्याज वसूल करना महंगा पड़ा किसान मोर्चा महामंत्री   के हाथ पैर तोड़े



अपने कारनामे का ठीकरा भाजपा नेता पर
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा महामंत्री भूपेंद्र भदौरिया पर अज्ञात बदमाशों ने रॉड और पाइप से हाथ पैर तोड़ दिया,
बताया जाता है ,
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा महामंत्री भूपेंद्र सिंह भदोरिया अवैध तरीके से लोगों को ब्याज से रुपया देकर उनसे अतिरिक्त ब्याज वसूलने का कारोबार संचालित करते हैं, और इसके साथ ही गरीब लोगों का प्लांट पर ब्याज का रुपया ज्यादा बढ़कर कब्जा करना महंगा पड़ गया,
और आज  अज्ञात बदमाशों ने हमला कर हाथ पैर तोड़ दिए,
जब हमारी टीम ने गहराई से जाकर जांच कर खबर निकाली तब पता चला भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामंत्री और उनके कुछ परिवार से जुड़े लोगों का अवैध तरीके से ब्याज वसूलने का कारोबार चल रहा था, नहीं देने पर उनके साथ जबरन की वसूली कर दादागिरी पर उतर आते थे,
अपने कारनामे का ठीकरा भाजपा नेता प्रकाश यादव  पर फोड़ रहे,
जबकि कोई भी हमलावर ऐसा बता कर नहीं जाएगा कि उससे दुश्मनी महंगी पड़ेगी,
भाजपा नेता प्रकाश यादव पर आरोप लगाने के पहले भूपेंद्र सिंह भदोरिया द्वारा जरा सा भी नहीं सोचा गया और अपने मन से लगा दिया आरोप,
खास बात तो यहां है यदि प्रकाश यादव अपने लोग हमला करने भेजते उस दौरान हमला करने वाले लोग क्यों बोल कर जाते प्रकाश यादव का नाम, इससे सिद्ध होता है ,
कहीं ना कहीं पुरानी रंजिश के चलते भाजपा नेता प्रकाश यादव को उलझाने का षड्यंत्र रच रहे है, इस बात की भी हमारी टीम ने गहराई से  समझने की, कोशिश की भाजपा नेता प्रकाश यादव उज्जैन में ही नहीं है,

नागझिरी पुलिस जांच में जुटी है, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवा कर अज्ञात बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है,
कुछ लोग अस्पताल के बाहर आपस में चर्चा कर रहे थे, अवैध तरीके से ब्याज और गरीबों को परेशान करना अच्छी बात नहीं है बाबा महाकाल सबको देखता है,
विश्वसनीय सूत्रों से  मिली जानकारी के अनुसार  उक्त बाते सामने निकल कर आई सच्चाई वही लोग बखूबी जानते होगे जिनका हाथ पैर टूटा और जिन्होंने तोड़ा ।
पुलिस जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish