कैलाश विजयवर्गीय ने नसीहत दी है। धार में विजय दशमी पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा कि वीडियो देखा है। एक खानदानी परिवार के युवक ने इस तरह का काम किया गया। यह निंदनीय है, घरवालों को उन्हें समझाने की जरूरत है।
बता दें कि राघौगढ़ में ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान के तहत पुलिस की ओर से जेपी कॉलेज के छात्र चौराहे पर नुक्कड़ नाटक कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे आदित्य विक्रम सिंह ने विरोध करते हुए कार्यक्रम रोकने को कहा। इस दौरान उसने महिला पुलिस अधिकारी और एसआई से काफी बदसलूकी की थी। पुलिस ने आदित्य के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।
टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ा
आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आदित्य एसडीओपी और टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ने के बाद बहस करता है और कहता है- बेटा मामला अब गरम हो गया है। पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा। कॉलेज स्टूडेंट्स को भी फटकारा और वहां से जाने के लिए कहा। पुलिस ने इस मामले में आदित्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, शासकीय सेवक से धक्का-मुक्की करने और गालीगलौज करने का केस दर्ज किया है।
विजयवर्गीय बोले- शास्त्र और शस्त्र आपके पास होना चाहिए
वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि शास्त्र और शस्त्र आपके पास होना चाहिए। शस्त्र आपके पास है तो आप शास्त्रों के जरिए समझा सकते हैं और विश्व शांति की बात कर सकते हैं। शस्त्र जिसके पास होंगे, वही समझा सकता है, नहीं तो लोग कहेंगे कि कमजोर है और शांति की बात कर रहा है। हम बलशाली हैं फिर भी शांति की बात करते हैं। यह भारत की परंपरा है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह की पुलिस से बदसलूकी कैलाश विजयवर्गीय ने नसीहत दी
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply