Globe’s most trusted news site

,

कोल माफिया सक्रिय, कोयले के दलाल कर रहे काले हीरे की तस्करी

कोल माफिया सक्रिय, कोयले के दलाल कर रहे काले हीरे की तस्करी

अवैद्य कोयले का परिवहन करने वाले को बिजुरी पुलिस ने लिया अपने गिरफ्त में।

टाटा कंपनी का सफेद पीले रंग के ट्रीपर ट्रेलर रजिस्ट्रेशन नंबर CG10BS5329 बिना किसी वैद्य परिवहन कागजात के कोयला परिवहन कर बिजुरी तरफ आ रहा है जिस पर तत्काल कार्यवाही कर अवैद्य कोयला पकडा जा सकता है सूचना तस्दीक पर बिजुरी पुलिस द्वारा बाबूलाल पेट्रोल पंप दलदल के पास उक्त वाहन क्र. CG10BS5329 को रोक कर कोयले के परिवहन के संबंध मे वैद्य कागजात के बारे मे पूछे जाने पर ट्रीपर ट्रेलर ड्राइबर द्वारा कोई वैद्य कागजात का न होना बताया तथा न ही कोई कोयला परिवहन करने का वैद्य कागजात प्रस्तुत किया कोयला परिवहन का कोई वैद्य कागजात न होने पर ट्रीपर ट्रेलर क्र. CG10BS5329 को साक्षियों के समक्ष जप्त किया जाकर थाना सुरक्षार्थ रखा गया तथा ड्राइवर विजय सिंह निवासी पलामू झारखंड एवं वाहन स्वामी सक्ति ट्रेडर्स के खिलाफ अपराध क्र. 239/24 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस 4/21 खनिज अधनियम 130/177(3) एम.व्ही एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।उक़्त कार्यवाही में कुल मशरूका 40,87,000रुपये का जप्त किया गया है

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!