Untitled post 2100


थाना अमरपाटन  जिला मैहर
नशे के विरुद्ध थाना अमरपाटन के द्वारा की गई बडी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन मे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्री एस.के. सिंह तथा  थाना प्रभारी अमरपाटन निरी.के.पी.त्रिपाठी  के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा नशा के कारोबार से जुड़े आरोपियो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

दिनांक 15/09/24 को खास मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की मैहर तरफ से हाईवे होते हुये रीवा की ओर इनोवा कार क्रमांक MP19 CB 4264 मे नशीली कफ सिरप विक्री करने हेतु लोड कर ले जा रहे है जिसमे दो लड़के रमेश जैसवाल एवं रजनीश कुशवाहा दोनो निवासी सीधी जिले तरफ के बैठे हैं । टीम गठित कर , वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराही स्टाफ एवं गवाहान के मुखबिर के बताये अनुसार रवाना हुए। मुखबिर द्वारा जरिये मोबाइल बार- बार सूचित किया जाना कि यदि तत्काल वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई तो इनोवा कार से नशीली कफ सिरप को खुर्द बुर्द कर देंगे ।  वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराही स्टाफ एवं गवाहान के मुखबिर के बताये अनुसार मैहर रीवा रोड अमरपाटन तरफ रवाना हुआ मैहर रीवा नेशनल हाईवे रोड पर पहुंचने पर मुखबिर के बताये अनुसार इनोवा कार क्रमांक MP19 CB 4264  रीवा तरफ जाते हुये दिखाई दी जिसका पीछा किया गया तो इनोवा कार का चालक इनोवा को काफी तेज रफ्तार में चलाते हुये ले जाने से इनोवा कार के आगे के दोनो टायर फट जाने से इनोवा कार का चालक कार को कठहा मोड़ के अन्दर मोड़ दिया जिसे ओवरटेक कर रोंका गया तो गाड़ी का चालक गाड़ी से उतरकर अंधेरा का फायदा उठाकर खेत तरफ भाग गया जबकि इनोवा कार चालक के बगल में बैठे व्यक्ति को कार के अन्दर ही पकड लिया  गया। जो अपना नाम रजनीश कुशवाहा पिता स्व0 रामखेलावन कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी भैंसरहा थाना रामपुर नैकिन  जिला सीधी का होना बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम रमेश जैसवाल पिता भूरा जैसवाल निवासी खारा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी का होना बताया । विधि के अनुसार  कार्यवाही करते हुए  संदेही रजनीश कुशवाहा के पास से एक नग एंड्रायड फोन व वाहन की तलाशी लेने पर बीच वाली सीट मे व पीछे वाली सीट से रखी सफेद रंग की बोरियो को खुलवाकर देखा गया जो बोरियो मे कुल 14 खाखी रंग के कार्टून होना पाया गया जिसमे प्रत्येक कार्टून को खोलकर देखा गया तो पाया गया कि प्रत्येक कार्टून के अन्दर ONEREX नशीली कफ सिरप जिसके ढक्कन में WINGS लिखा होना एवं प्रत्येक कार्टून में 120 नग , 14 खाखी रंग के कार्टून मे कुल 1680 नग नशीली आनरेक्स कफ सिरप जिसकी कीमत 30,24,00 रुपये  है। तथा चालक तरफ वाले गेट बक्शे के पास एक कीपैड छोटा मोबाइल सैमसंग कम्पनी का मिला एवं परिवहन मे उपयोग की गई इनोवा कार  क्र. MP19 CB 4264 कीमती 1500000 रु मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया

आरोपीगणो  रजनीश कुशवाहा पिता स्व0 रामखेलावन कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी भैंसरहा थाना रामपुर नैकिन  जिला सीधी तथा  रमेश जैसवाल पिता भूरा जैसवाल निवासी खारा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी का उक्त कृत्य अपराध धारा 8,20, 21, 22 NDPS एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध क्रमांक 474/24 कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी- रजनीश कुशवाहा पिता स्व0 रामखेलावन कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी भैंसरहा थाना रामपुर नैकिन  जिला सीधी

फरार आरोपी-  रमेश जैसवाल पिता भूरा जैसवाल निवासी खारा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी
जप्ती-

01. 1680  शीशी आनरेक्स कफ सिरप कीमती – 302400 रु
02. इनोवा कार  क्र. MP19 CB 4264 कीमती 1500000 रु
03. एक नग की-पैड समसंग कम्पनी का मोबाइल व एक नग वन प्लस टच मोबाइल  कुल कीमत- 
        21,000 रुपये
कुल जप्ती  मशरुका 182,3400 रुपये

सराहनीय भूमिका- श्री एस.के.सिंह एस.डी.ओ.पी. अमरपाटन, श्री के.पी. त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन, सउनि समरजीत कोल, सउनि हरीलाल वर्मा,आर.983 सुरजीत सिंह, आर. 896 विकाश शिवहरे ,  आर. 549 दिलीप ओझा,आर.712 आशुतोष यादव , आर.997 अनूप कुमार सिंह

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish