Globe’s most trusted news site

अ तर्राजीय जुआ खेलने पर पुलिस की   दबिश  जुआड़ी 4 आरोपी गिरफ्तार

अ तर्राजीय जुआ खेलने पर पुलिस की   दबिश  जुआड़ी 4 आरोपी गिरफ्तार



नगद 1 लाख 54 हजार 550 रूपए सहित 7 मोटरसाइकिल, 5 नग मोबाइल, 5 नग ताश की गड्डी जप्त

वेंकटनगर पुलिस ने ग्राम खालबहरा थाना जैतहरी में अंतर्गत जिसमें कोतमा, गौरेला, पेन्ड्रा बिलासपुर के जुआडी इक्ट्टा होकर जुआ फड़ लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक  के द्वारा विशेष टीम गठित कर जुआ फड़ रेड करने  के लिए कहा गया जिससे  वेंकटनगर थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से जुआ फड़ रेड किया गया।

ये रहें आरोपी

जिसमें चार आरोपी 01. नरेश पिता शिवराज कश्यप उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पदगवां थाना पैण्ड्रा छ.ग. 02 सुरज रजक पिता आनंदी रजक उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खोलसरा थाना बिलगहना जिला बिलासपुर छ.ग.  03 समीम अख्तर पिता मोहम्मद हलीम उम्र 38 वर्ष निवासी बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर 04. दीपक समुद्रे पिता मुन्ना समुद्रे उम्र 38 वर्ष निवासी बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म0प्र0) के तास के पत्तों से रूपये पैसो की हार जीत के दाव लगाते हुए जुआ खेलते पकडे गये मौके पर जुआ फड़ से 1 लाख 54 हजार 550 रूपये नगदी, तास की 05 गड्डीया, 05 नग मोबाईल, 07 मोटरसायकल तथा गुटखा पाउच, पानी की बाटल, पन्नी, दरी कुल कीमत मशरूका 654550/- जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया और धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इनकी रही भूमिका

कार्यवाही  में थाना प्राभारी जैतहरी निरीक्षक आर के धारिया, उप निरीक्षक विपुल शुक्ला, सउनि सुरेश अहिरवार, सउनि अरविन्द राय, सउनि रविशंकर गुप्ता, सउनि विनोद विश्वकर्मा आरक्षक 513 संग्राम वास्केल, 237 बलराम सिंह पैकरा, 288 विजय टाटू, 281 सोनू परते, आर. 244 मोहित राणा, आर. 479 विक्रम परमार, आर. 312 मनीष तोमर की  भूमिका रही।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com