Globe’s most trusted news site

वर्तमान सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी, सेबी अध्यक्ष तुरंत इस्तीफा दें : पवन खेड़ा

वर्तमान सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी, सेबी अध्यक्ष तुरंत इस्तीफा दें : पवन खेड़ा

स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख श्री पवन खेड़ा

इंदौर। जिस तरह से भाजपा सरकार कार्य कर रही है और साथी दलों में तोड़फोड़ की कोशिश कर रही है, मुझे लगता है कि मोदी सरकार को अपने कर्मों का फल भोगने के लिए पांच साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पांच साल से काफी साल पहले ही यह सरकार गिर जायेगी। आगामी चार राज्यों के चुनावों में कांग्रेस चारों स्थानों पर सरकार बनाएगी जिसके बाद राष्ट्रीय राजनीति का परिदृश्य और बदलेगा।

ये दावा कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी मेंबर श्री पवन खेड़ा ने स्टेट प्रेस क्लब,मप्र के संवाद कार्यक्रम में कही। वे भाजपा द्वारा अपने साथी दलों के सांसदों को तोड़ने की कोशिशों के सवाल पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने आज श्रीमती माधवी बुच द्वारा सेबी अध्यक्ष रहते हुए आईसीआईसीआई की दो कंपनियों से लगातार सैलरी लिए जाने का भंडाफोड़ करते हुए बैंक और सेबी दोनों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सेबी अध्यक्ष से यह भी पूछा है कि क्या ऐसी और भी कंपनियां हैं जिनसे वे लाभ ले रही हैं। रेगुलेट करने का दायित्व वाली संस्था की प्रमुख द्वारा कंपनियों से लाभ लिए जाने की गंभीर कदाचरण, हितों का टकराव और अनैतिक बताते हुए कहा कि अब भी यदि सरकार से पद से नहीं हटाया जाता तो उन्हें स्वयं पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

बुलडोज़र राज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत : श्री पवन खेड़ा ने खुशी व्यक्त की कि इस विषय में सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं निर्णय लिया। देश में रूल ऑफ लॉ होना चाहिए, वरना पड़ोसी देश और भारत में फर्क क्या रह जायेगा। स्वतंत्र मीडिया को देश की ज़रूरत बताते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने पर इस दिशा में कार्य करने की बात कही।

मीडिया और विपक्ष का साथ ज़रूरी – श्री पवन खेड़ा ने गोदी मीडिया को अनेक बार आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मीडिया और विपक्ष का गठजोड़ ज़रूरी है। लेकिन, हो यह रहा है कि कुछ मीडिया सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए और सरकार को सवालों से बचाने के लिए निरर्थक मुद्दों पर बहस करते रहते हैं। कांग्रेस का हिन्दू हितों के प्रति जागरूक न होने का नैरेटिव से करने की कोशिश भी ऐसा ही मुद्दा है। भाजपा का एजेंडा देश का एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जब देश में 400 से ज्यादा सीटें थीं तब भी मीडिया बेखौफ सरकार के खिलाफ रिपोर्ट देता था और अन्ना हजारे जैसे लोग निडर होकर आंदोलन करते थे। ये होता है लोकतंत्र। आज मीडिया में हिम्मत नहीं है कि प्रधानमंत्री और सरकार से सवाल कर सके। आज कैग रिपोर्ट के खुलासे भी मीडिया की सुर्खियां नहीं बनते। गैर भाजपा सरकार वाले राज्यों की घटनाओं पर मीडिया बीस-बीस दिन डिबेट कराती है जबकि समान घटना भाजपा शासित राज्य में होने पर मीडिया संस्थान रस्म अदा कर चुप्पी ओढ़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा गढ़ी गई अतिमानव की छबि का देश पर तो असर हुआ ही, स्वयं मोदीजी भी इसके शिकार हो गए और स्वयं को भगवान का अवतार मानने लगे। जब घमंड इस स्तर पर चढ़ जाए तो जनता सबक सिखाती ही है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति सुधारेंगे – श्री पवन खेड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की खराब स्थिति सुधारने के लगातार चर्चा जारी है तथा अनेक कदम उठाए जाने वाले हैं जिनका शीघ्र ही असर दिखेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस का नया दौर चल रहा है। कांग्रेस में देश की परिस्थितियों के प्रति लचीलापन, निरंतरता और राष्ट्रीय हित के प्रति दृढ़ता दोनों है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा जाने वालों से कांग्रेस के कमजोर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन लोगों के जाने से कांग्रेस और मजबूत हुई है।

कश्मीर चुनाव में भाजपा स्वयं सवालों के घेरे में : नेशनल कांफ्रेंस के घोषणापत्र को लेकर भाजपा द्वारा कांग्रेस से सवाल पूछे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा स्वयं कटघरे में है क्योंकि उसने पीडीपी जैसी कश्मीर में पाकिस्तान की मुद्रा भी चलाने और विभाजनकारी एजेंडे वाली पार्टी के साथ गठबंधन भी किया और सरकार बनाई।
महिला सुरक्षा पर दोहरा रवैया क्यों : देश के मीडिया, सामाजिक संगठनों और केंद्र सरकार द्वारा महिला अपराधों पर सिलेक्टिव अप्रोच पर भी उन्होंने दुख व्यक्त किया। गैर भाजपा शासित राज्यों की घटनाओं पर ही क्यों विरोध होता है ? बंगाल की घटना पर अनेक रैलियां निकालने वाली भाजपा बदलापुर, यूपी, मप्र, मणिपुर पर क्यों खामोश रहती है!

संवाद कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार खारीवाल, श्री सुदेश तिवारी, श्री गौरव चतुर्वेदी, श्रीमती रचना जौहरी एवं श्री अभिषेक बड़जात्या ने श्री पवन खेड़ा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अभय दुबे एवं महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा का अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक बाजपेयी ने किया। वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोहर लिंबोदिया, श्रीमती मीना राणा शाह एवं श्री सुदेश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह एवं क्लब द्वारा प्रकाशित गांधी साहित्य भेंट किया। कार्टूनिस्ट श्री कुमार लाहोटी ने श्री पवन खेड़ा एवं श्री अभय दुबे को उनके कैरीकेचर भेंट किए। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता श्री हर्ष जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनका पुष्प हार से स्वागत श्री पवन खेड़ा ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन श्री प्रवीण कुमार खारीवाल के किया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Latest Posts