Globe’s most trusted news site

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह के  बुलावे पर ‘अब करेगा युवा क्रांति’ हल्ला बोल कार्यक्रम में होंगे शामिल

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह के  बुलावे पर ‘अब करेगा युवा क्रांति’ हल्ला बोल कार्यक्रम में होंगे शामिल

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में 500 युवा पहुंचे राजधानी भोपाल

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2024 को अब करेगा युवा क्रांति, हल्ला बोल कार्यक्रम का अहवान कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा। जिसमें युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा से 200, अनूपपुर विधानसभा से 150 एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा से 150 युवा कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता दिनांक 29 अगस्त 2024 को भोपाल पहुंचे तथा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के अहवान पर अब करेगा युवा क्रांति के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय अनूपपुर से राजधानी भोपाल की दूरी 650 किलोमीटर है और इतनी लंबी दूरी को तय कर 500 युवाओं का भोपाल पहुंचना, एक ऊर्जावान, सक्रिय, 24 घंटे जमीनी स्तर पर लोगो के हक लिए लड़ने वाले व कांग्रेस पार्टी में सबसे सक्रिय संगठन, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान से ही संभव हो सकता है। गुड्डू चौहान का नाम अनूपपुर जिले में कांग्रेस के सबसे सक्रिय नेता में सबसे पहले आता है, वे हर दिन अपना पूरा समय लोगो के बीच देते है, हर समय लोगो की मदद के लिए तैयार रहते हैं, उनके द्वारा अनूपपुर जिले में आए दिन जनहित के लिए धरना, प्रदर्शन, उग्र आंदोलन किए जाते हैं, उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया है कि यदि आप लोगों से जुड़ते और उनकी मदद के लिए हर समय तैयार रहते हो तो निश्चित ही लोग भी आपके साथ रहेंगे। इसी का उदाहरण है की आज गुड्डू चौहान के साथ इतनी भारी संख्या में युवा, राजधानी भोपाल से सबसे ज्यादा दूरी पर स्थित जिला अनूपपुर से भोपाल पहुंचे है, जो इससे पहले भविष्य में कभी नहीं हुआ है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!