Globe’s most trusted news site

, ,

रात का सरप्राइज़ ऑपरेशन  रामनगर पुलिस ने बोलेरो से ₹7.31 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, पिता-पुत्र गिरफ्तार!

रात का सरप्राइज़ ऑपरेशन  रामनगर पुलिस ने बोलेरो से ₹7.31 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, पिता-पुत्र गिरफ्तार!

पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमति आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक सरप्राइज़ ऑपरेशन में बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।

दिनांक 05.11.2025 की रात्रि में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु विशेष गश्त की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बोलेरो वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लाई जा रही है।

सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने स्टेडियम तिराहा, राजनगर के पास तत्काल नाकाबंदी की। कुछ देर बाद सफेद रंग की बोलेरो (क्रमांक CG 16 B 3956) तेज रफ्तार से आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर चालक ने वाहन भगाने का प्रयास किया, किंतु वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रुक गया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे 16 खाकी रंग के कार्टन से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिनमें —
8 PM, Iconic, Power 10,000, Officer’s Choice, Royal Stag, McDowell’s, Old Monk, Blenders Pride आदि शामिल हैं।

कुल 150.840 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत ₹1,31,364/- आँकी गई। बोलेरो वाहन सहित जब्त सामग्री का कुल मूल्य ₹7,31,336/- है।

वाहन चालक शीतला प्रसाद गुप्ता पिता स्व. रामराज गुप्ता, उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14, झीमर एवं उसका पुत्र दीपक कुमार गुप्ता, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14, झीमर को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 301/25 पंजीबद्ध कर बोलेरो वाहन एवं शराब जप्त कर ली गई है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एएसआई विनोद नाहर, एएसआई उमेश तिवारी, प्रआर. सनत द्विवेदी, प्रआर. अमित पटेल, आरक्षक अनुराग सिंह, आरक्षक मूरत सिंह एवं अन्य पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!