Globe’s most trusted news site

,

भोपाल। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) में परियोजनाओं की समय सीमा को लेकर बैठक आयोजित की

भोपाल। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) में परियोजनाओं की समय सीमा को लेकर बैठक आयोजित की

 

जिसमें 15 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता, अवरोध और सुरक्षा मानकों के साथ लंबित कार्यों के निराकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में राज्यभर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना संभावित स्थलों) के लघु एवं दीर्घकालीन सुधारात्मक उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मप्र सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री भरत यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए DDHI और सेव लाइफ फाउंडेशन के सुझावों के अनुसार ब्लैक स्पॉट्स के स्थायी समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके अलावा 30 अक्टूबर तक ब्लैक स्पॉट के शार्ट टर्म उपायों का प्रदेशभर में प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया जाए।

प्रबंध संचालक महोदय ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन और लोकपथ एप पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयसीमा के भीतर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही गुणवत्ता, सुरक्षा और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यों की प्रगति सुनिश्चित की जाए।

इन परियोजनाओं की समीक्षा
ब्यौहारी (टेटका मोड़) से शहडोल रोड (52.05 किमी)
रतलाम-झाबुआ रोड (99.82 किमी)
रायसेन-राहतगढ़ रोड (80.77 किमी)
गुना-फतेहगढ़-पारोन रोड (64.02 किमी)
लुकवासा-ईसागढ़-चंदेरी राज्यमार्ग (72.95 किमी)
शिवपुरी-पोहरी-कराहल-गोरस राज्यमार्ग (85.24 किमी)
दमोह-हटा-गैसावाद-सिमरिया राज्यमार्ग (73.26 किमी)
नीमच-सिंगोली राज्यमार्ग (85.52 किमी)
लंगाटोला-पटना-करपा-सराय-अहिरगांव-केलमनिया रोड (56.03 किमी)
बदवार-तमरा-सीतापुर-मऊगंज रोड (61.43 किमी)
हैदरगढ़-बेगमगंज-सुल्तानगंज रोड (45.38 किमी)
लटेरी-श्मशाबाद रोड (35.50 किमी)
हर्रई-बटकाखापा रोड (73.72 किमी)
महेंदवानी-चकदेही, समनापुर-गाड़ासरई, सहजपुर-तेंदुखेड़ा मार्ग (51.53 किमी)
शाहपुर-बिरसिंहपुर मार्ग एवं पाली-डिंडौरी मार्ग का उन्नयन (49.33 किमी)
छपिहेड़ा-नलखेड़ा रोड, गोगापुर-महिदपुर रोड (66.71किमी)
इंगोरिया-देपालपुर मार्ग (32.60 किमी)

सेतुबंधन योजना के तहत बन रहे फ्लाईओवर की समीक्षा
इंदौर के देवास नाका पर निर्माणधीन 6-लेन फ्लाईओवर
इंदौर के मूसाखेड़ी चौराहे पर निर्माणधीन 6-लेन फ्लाईओवर
इंदौर के सत्यसाईं चौराहे पर निर्माणधीन 6-लेन फ्लाईओवर
इंदौर के क्रिस्टल आईटी पार्क चौराहे पर निर्माणधीन 6-लेन फ्लाईओवर

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!