जैतहरी पुलिस ने नाकाबंदी कर कार और घर से जप्त की लाखो की शराब,02 आरोपी गिरफ्तार

जैतहरी पुलिस ने नाकाबंदी कर कार और घर से जप्त की लाखो की शराब,02 आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर जैतहरी थाना में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक किया कम्पनी कार MP65 ZB4095 में कुछ लोग अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी जैतहरी के व्दारा पुलिस टीम के साथ कस्बा जैतहरी में व स्टेट हाईवे में नाकाबन्दी के दौरान पता चला कि एक किया कार वार्ड न.06 जैतहरी में विनोद गुप्ता के घर तरफ गई है।

तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त किया कार को रोका गया कार मे चालक शीट पर अभिषेक कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड न. 06 जैतहरी तथा बगल वाली सीट मे हरीश कुमार देवानी पिता स्व.तीरथ देवानी उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड न. 06 जैतहरी बैठे मिले।जिसके बाद कार की तलासी लेने पर कार की डिग्गी मे रखे 04 पेटी पावर 10000 बियर के सबंध में पूछताछ करने पर हरीश देवानी के व्दारा अपने किराये के मकान जो विनोद गुप्ता का है में अवैध रूप से शराब रखना बताया गया।

जिस पर उक्त मकान की तलासी लेने पर मकान के कमरो में 10000 पावर के 140 केन बियर,23 वाटल वोल्ट कम्पनी की बियर एवं 11 केन तथा हेवड्स 5000 कम्पनी की 17 बाटल तथा हन्टर कम्पनी की 16 बाटल, बटवाईजर बियर के 18 केन,तथा बकार्डी कम्पनी की 38 पाव,17 अध्या 104 कार्टून मे ब्लूचीप के 200 पाव, एक कार्टून मे बैगपाईपर के 54 पाव तथा एक कार्टून आफिसर च्वाईस शराब के 33 पाव, 05 अद्धा,एक कार्टून रायल चैलेन्ज के 26 पाव तथा 04 बाटल,एक कार्टून 27 पाव मैकडावल तथा 21 पाव रम, 03 नग अद्धा,एक कार्टून मे रायल स्टेज अग्रेजी शराब के 05 बाटल,दो कार्टून मे सिग्नेचर अंग्रेजी शराब के 66 पाव, एक कार्टून मे 08 पीएम शराब के 24 नग अद्धा, 10 नग बाटल,एक कार्टून में 08पीएम शराब के 46 पाव एवं एक कार्टून मे ब्लैंडर अंग्रेजी शराब के 50 पाव एवं एक कार्टून मे मैजिक मूवमेंट एवं लंदन शराब के 32 पाव,03 अद्धा एवं एक कार्टून मे ओल्ड मंक शराब के 17 अद्धा,एक कार्टून मे 38 पाव प्लेन शराब,एक कार्टून मे जीनियस ब्रांड शराब के 24 पाव,एक कार्टून मे अंग्रेजी गोबा शराब के 15 पाव,एक कार्टून मे 10 बाटल रायल स्टेज एवं एक बोरी मे आईबी शराब के 06 पाव, 03 अद्धा कुल बियर की मात्रा 169 लीटर तथा अंग्रेजी शराब की 172 लीटर कुल शराब 331 लीटर अंग्रेजी शराब एवं बियर बरामद हुई

जिसकी कीमत 2,27,470 रुपये तथा एक किया कार MP65 ZB4095 कीमती 1500000 रुपये कुल मशरुका 17,27,470 रुपये जप्त कर कब्जे में लिया गया।तथा उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूध्द अपराध क्र.340/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish