Globe’s most trusted news site

,

अनूपपुर हर नागरिक के लिए स्वस्थ जीवनशैली – अल्फा वेलनेस सेंटर ने दिखाई नई राह

अनूपपुर हर नागरिक के लिए स्वस्थ जीवनशैली – अल्फा वेलनेस सेंटर ने दिखाई नई राह



अनूपपुर। जिलेवासियों को स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से अल्फा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरुआत की गई है। इस आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी द्वारा किया गया।

यहाँ लोगों को वजन घटाने और बढ़ाने की आसान सुविधा, ऊर्जा और फिटनेस बनाए रखने के लिए नई हेल्थ सेवाएँ उपलब्ध होंगी। सेंटर की ओर से बॉडी फैट एनालिसिस और हेल्थ काउंसलिंग नि:शुल्क दी जा रही है। साथ ही ऑनलाइन वर्कआउट सेशन, हेल्दी मील प्लानिंग, बच्चों और बड़ों के लिए पोषण संबंधी सुझाव, तथा स्किन, जॉइंट, ब्रेन, हार्ट और डाइजेस्टिव न्यूट्रिशन पर मार्गदर्शन भी मिलेगा।

संस्थान की संचालिका निकहत परवीन ने बताया कि केंद्र पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अनुरूप व्यक्तिगत सलाह प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले से जुड़े कई लोगों को मोटापे से निजात पाकर स्वस्थ जीवनशैली का लाभ मिला है।

यह पहल न केवल फिटनेस प्रेमियों के लिए, बल्कि हर उस नागरिक के लिए उम्मीद की किरण है, जो स्वस्थ, ऊर्जावान और आत्मविश्वासी जीवन जीना चाहता है।

स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है – अल्फा वेलनेस आपका साथी है।”
“फिटनेस की ओर पहला कदम, खुशहाल जीवन की ओर नया आरंभ।”
“वजन संतुलन से लेकर जीवन संतुलन तक – सबकुछ एक ही छत के नीचे।”
आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता – स्वस्थ अनूपपुर की दिशा में कदम।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!