कोतमा
लोगों की मेहनत की कमाई को ठगी के जाल में फंसाने वाले अपराधियों पर अनूपपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी शांति जीवन रियलिटी एंड ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी के नाम पर झूठे वादों के जरिए 11 लाख रुपए की ठगी कर चुके थे। घटना के 2 साल बाद, पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया।
फरियादी सोहनलाल जायसवाल (66 वर्ष) ने 17 मई 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी के एजेंट रामकृष्ण कश्यप और मैनेजर विनोद सिंहा ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 5 साल में पैसे को दोगुना करने का लालच दिया। इस झूठे वादे के जाल में फंसकर फरियादी ने कंपनी को 11 लाख रुपए दे दिए। समय बीतने पर जब पैसे वापस नहीं मिले, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
अपराध दर्ज फरियादी की शिकायत पर कोतमा पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी और मध्य प्रदेश निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
टीम गठनपुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
रामकृष्ण कश्यप (43 वर्ष) को छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
विनोद सिंहा (57 वर्ष) को शहडोल से हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
आरोपियों ने फरियादी से पैसे लेने की बात स्वीकार की और बताया कि यह पैसा उन्हें कभी लौटाने का इरादा नहीं था।
लालच का जाल लोगों को कम समय में पैसे दोगुने करने का लालच देकर फंसाया जाता है।
फर्जी कंपनियां ठग कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपनी कंपनियों को वैध दिखाने की कोशिश करते हैं।
गांव-गांव में नेटवर्कठग एजेंटों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते हैं।
पुलिस की अपील
कोतमा थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अव्यवस्थित वित्तीय लेन-देन या झूठे वादों के जाल में न फंसे। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दे ।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply